16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वनडे, टेस्ट और टी20 खेलने वाले खिलाड़ियों को कितना मिलता है पैसा, कितनी फीस देता है बीसीसीआई

BCCI Player Salary: बीसीसीआई भारतीय क्रिकेटरों को टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों के लिए अलग-अलग फीस देता है. टेस्ट मैच की फीस 15 लाख, वनडे की 6 लाख और टी20 की 3 लाख रुपये है. साथ ही ग्रेड ए+, ए, बी और सी के खिलाड़ियों को वार्षिक अनुबंध के तहत पैसे मिलते हैं. बीसीसीआई ने टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए विशेष इंसेंटिव योजना भी लागू की है.

BCCI Player Salary: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों में गिने जाते हैं. इसका श्रेय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मजबूत आर्थिक स्थिति और पारदर्शी पेमेंट स्ट्रक्चर को जाता है. बीसीसीआई खिलाड़ियों को वार्षिक अनुबंध के साथ-साथ प्रत्येक मैच के लिए अलग फीस भी प्रदान करता है. आइए विस्तार से जानते हैं कि भारत के क्रिकेट खिलाड़ियों को टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों के लिए खिलाड़ियों को कितनी रकम मिलती है.

मैच फीस का ढांचा

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए मैच फीस का स्पष्ट ढांचा तय किया है. यह फीस सभी ग्रेड (ए+, ए, बी, सी) के खिलाड़ियों के लिए समान रहती है और सिर्फ प्लेइंग XI में शामिल खिलाड़ियों को ही पूरी राशि दी जाती है.

  • टेस्ट मैच: 15 लाख रुपये प्रति मैच
  • वनडे (ओडीआई): 6 लाख रुपये प्रति मैच
  • टी20 अंतरराष्ट्रीय (टी20आई): 3 लाख रुपये प्रति मैच

अगर कोई खिलाड़ी बेंच पर रहता है यानी मैच नहीं खेलता है, तो उसे संबंधित मैच की आधी फीस दी जाती है. मान लें कि अगर कोई खिलाड़ी वनडे में नहीं खेलता तो उसे 3 लाख मिलते हैं.

2022-23 से लागू टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम

टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआई ने 2022-23 सीजन से एक विशेष इंसेंटिव योजना शुरू की थी, जो 2024-25 सीजन में भी जारी है. यह योजना खिलाड़ियों को उनके टेस्ट मैचों में भागीदारी के आधार पर अतिरिक्त बोनस देती है.

  • 75% या अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी: प्रति टेस्ट अतिरिक्त 30 लाख रुपये (कुल 45 लाख प्रति मैच)
  • 50% से 75% टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी: प्रति टेस्ट अतिरिक्त 15 लाख रुपये (कुल 30 लाख रुपये प्रति मैच)
  • 50% से कम टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी: कोई अतिरिक्त इंसेंटिव नहीं (सिर्फ 15 लाख रुपये प्रति मैच)

इस योजना का उद्देश्य खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट के प्रति समर्पित बनाए रखना और उन्हें आईपीएल जैसी लीगों की तुलना में भी पर्याप्त वित्तीय लाभ देना है.

इसे भी पढ़ें: RBI Governor: तेल हो गया फेल! सोना बना पैमाना, जानें आरबीआई गवर्नर का क्या है संकेत

खिलाड़ियों को सालाना फीस (बीसीसीआई अनुबंध)

  • ग्रेड ए+ के खिलाड़ी की सालाना मैच फीस: बीसीसीआई की वेबसाइट के अनुसार, टीम इंडिया के ए+ ग्रेड के खिलाड़ियों में 4 क्रिकेटरों के नाम शामिल हैं. इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा शामिल हैं. बीसीसीआई के अनुसार, इन सभी खिलाड़ियों को मैच फीस के तौर पर सालाना 7 करोड़ रुपये दिए जाते हैं.
  • ग्रेड ए के खिलाड़ियों की सालाना मैच फीस: टीम इंडिया के ग्रेड ए में छह खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. इनमें मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत शामिल हैं. बीसीसीआई की ओर से इन खिलाड़ियों को मैच फीस के तौर पर सालाना 5 करोड़ रुपये दिए जाते हैं.
  • ग्रेड बी के खिलाड़ियों की सालाना मैच फीस: टीम इंडिया के ग्रेड बी क्रिकेटरों में पांच खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. इनमें सूर्य कुमार यादव, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर शामिल हैं. बीसीसीआई की ओर से इन खिलाड़ियों को मैच फीस के तौर पर सालाना 3 करोड़ रुपये दिए जाते हैं.
  • ग्रेड सी के खिलाड़ियों की सालाना मैच फीस: टीम इंडिया के ग्रेड सी क्रिकेटरों में कुल 19 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. इनमें रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रितुराज गायकवाड़‍, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतीश कुमार, इशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा शामिल हैं. इस भी खिलाड़ियों को मैच फीस के तौर पर बीसीसीआई की ओर से सालाना एक करोड़ रुपये दिए जाते हैं.
  • महिला क्रिकेटरों की मैच फीस: महिला खिलाड़ियों के लिए 2022 से ‘पे इक्विटी पॉलिसी’ लागू होने के बाद पुरुषों के समान मैच फीस मिलती है. हालांकि, पहले कम थी. 2024-25 में भी यही नियम लागू है.

इसे भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने की तेजी पर लग गया ब्रेक, 500 रुपये तक टूट गया भाव, जानें आज का भाव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel