Gold Price Today: बहुमूल्य पीली धातु सोना एक बार फिर 2,700 रुपये की छलांग लगाते हुए 1.23 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार 6 अक्टूबर 2025 को 99.9% शुद्धता वाला सोना 2,700 रुपये की छलांग लगाते हुए 1,23,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया. यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 1,20,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. यानी एक ही दिन में निवेशकों को भारी मुनाफा देखने को मिला.
6 अक्टूबर 2025 को 99.5% शुद्ध सोने की कीमत क्या है?
दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत में भी तेजी आई. इसकी कीमत 2,700 रुपये बढ़कर 1,22,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गई. यह शुक्रवार को 1,20,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, निवेशकों की बढ़ती खरीदारी और वैश्विक संकेतों के चलते सोने में यह भारी उछाल देखने को मिला है.
6 अक्टूबर 2025 को चांदी की कीमत क्या है?
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी बड़ा उछाल दर्ज किया गया. चांदी 7,400 रुपये चढ़कर 1,57,400 रुपये प्रति किलो (सभी करों सहित) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. शुक्रवार को यह 1,50,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. विशेषज्ञों के मुताबिक, औद्योगिक मांग और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी ने चांदी के दाम को मजबूती दी है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत क्या है?
विदेशी बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली. हाजिर सोना लगभग दो प्रतिशत बढ़कर 3,949.58 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं, चांदी में एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई और यह 48.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
इसे भी पढ़ें: रिटर्न देने में पीपीएफ को टक्कर दे रही सुकन्या समृद्धि योजना, सेविंग्स स्कीम्स में टॉप पर
सोने की कीमतों में उछाल के पीछे क्या कारण हैं?
विश्लेषकों के मुताबिक, रुपये में कमजोरी, विदेशी बाजारों में सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग और केंद्रीय बैंकों की गोल्ड रिजर्व में बढ़ोतरी जैसे कारकों ने सोने के दामों को ऊंचा उठाया है. निकट भविष्य में भी सोने की कीमतों में स्थिरता की संभावना कम दिख रही है, जिससे निवेशकों का झुकाव गोल्ड में और बढ़ सकता है.
इसे भी पढ़ें: Bobby Deol Net Worth: कितनी दौलत के मालिक हैं बॉबी देओल, 30 साल पहले बॉलीवुड में रखा था कदम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

