Sukanya Samriddhi Yojana: पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स हमेशा से भरोसेमंद मानी जाती हैं. खासकर, वे लोग जो जोखिम से दूर रहना चाहते हैं, उनके लिए ये स्कीम्स सबसे बेहतरीन साबित होती हैं. अगर आप भी स्मॉल सेविंग स्कीम्स में निवेश करना चाहते हैं, तो ब्याज दरों की तुलना करना बेहद जरूरी है. इस तिमाही में सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) सबसे ऊपर है, जो निवेशकों को 8.2% का आकर्षक रिटर्न दे रही है. दिलचस्प बात यह है कि सुकन्या समृद्धि योजना सरकार की बाकी बचत योजनाओं में टॉप पर चल रही है और पीपीएफ और एनएससी को टक्कर देती दिखाई दे रही है.
पीपीएफ और एनएसई की ताजा दरें
वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के लिए घोषणा की है कि पीपीएफ और एनएसई समेत कई स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होगा. पीपीएफ अकाउंट पर ब्याज दर 7.1%, जबकि एनएसई पर 7.7% बनी हुई है. ये दरें सुकन्या समृद्धि योजना के मुकाबले थोड़ी कम हैं, लेकिन जोखिम-रहित निवेश के लिए अच्छे विकल्प बनी हुई हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना की खास बातें
- न्यूनतम सालाना जमा: 250 रुपये
- अधिकतम: 1.5 लाख रुपये
- अकाउंट खोलने की जगह: पोस्ट ऑफिस और अधिकृत बैंक (एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई आदि)
- लड़की की हायर एजुकेशन या शादी के बाद अकाउंट बंद करने की सुविधा
- अकाउंट आसानी से भारतभर के डाकघरों और बैंकों के बीच ट्रांसफर किया जा सकता है.
- मैच्योरिटी पीरियड: अकाउंट खुलने की तारीख से 21 साल
टैक्स बेनिफिट्स और निवेश की सुरक्षा
सुकन्या समृद्धि योजना पूरी तरह टैक्स फ्री है. इसमें जमा होने वाली रकम और ब्याज पर टैक्स नहीं लगता. साथ ही, सेक्शन 80सी के तहत निवेश राशि पर डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है. 10 साल से कम उम्र की लड़की के माता-पिता या लीगल गार्जियन अकाउंट खोल सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: बर्थडे पार्टी में सैलरी के पीछे पड़ गए लोग, बंदे का इंटरनेट पोस्ट मचा रहा तहलका
बेटियों के भविष्य के लिए बेहतर विकल्प
सुकन्या समृद्धि योजना न केवल बेहतर रिटर्न देती है, बल्कि टैक्स सेविंग और सुरक्षित निवेश का अवसर भी प्रदान करती है. पीपीएफ और एनएससी जैसे लोकप्रिय विकल्पों के मुकाबले, यह योजना अपने उच्च रिटर्न और लचीले नियमों के कारण स्मॉल सेविंग स्कीम्स में टॉप पर बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें: Fastag Rules Change: टोल प्लाजा पर यूपीआई से भी कर सकते हैं पेमेंट, मशीन खराब होने पर नहीं लगेगा पैसा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

