21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बर्थडे पार्टी में सैलरी के पीछे पड़ गए लोग, बंदे का इंटरनेट पोस्ट मचा रहा तहलका

Viral Post: पारिवारिक समारोह आमतौर पर हंसी-मजाक, स्वादिष्ट भोजन और पुरानी यादों को ताजा करने के लिए होते हैं. लेकिन कभी-कभी इन मौकों पर कुछ ऐसे सवाल भी पूछ लिये जाते हैं, जो इंसान को असहज कर देते हैं. हाल ही में दिल्ली के एक युवक के रेडिट पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा […]

Viral Post: पारिवारिक समारोह आमतौर पर हंसी-मजाक, स्वादिष्ट भोजन और पुरानी यादों को ताजा करने के लिए होते हैं. लेकिन कभी-कभी इन मौकों पर कुछ ऐसे सवाल भी पूछ लिये जाते हैं, जो इंसान को असहज कर देते हैं. हाल ही में दिल्ली के एक युवक के रेडिट पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, जब उसने बताया कि किस तरह उसके परिवार के लोग एक साधारण जन्मदिन की पार्टी में उसकी सैलरी के पीछे पड़ गए. खुन्नस में बंदे ने इंटरनेट प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक पोस्ट डाला. अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. यह मामला दिल्ली के सूरज विहार का बताया जा रहा है, जहां बंदा अपने एक चचेरे भाई के बेटे के दूसरे जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गया था.

जन्मदिन पार्टी में शुरू हुई वेतन की चर्चा

रेडिट यूजर इस बंदे ने अपनी पहचान गुप्त रखी. वह सूरज विहार में अपने चचेरे भाई के बेटे के दूसरे बर्थडे पार्टी में शामिल हुआ. पार्टी माहौल बिल्कुल सामान्य था. परिवार के लोग आपस में बातचीत करते हुए खाना-पीना कर रहे थे. लेकिन, जल्द ही माहौल बदल गया. बधाई देने के कुछ ही मिनटों बाद उसके एक चाचा ने मुस्कराते हुए सवाल पूछ लिया, “तो बेटा, आजकल कितना कमा लेते हो?” युवक ने पहले तो बात टालने की कोशिश करते कहते हुए कि, “बस पेट पालने तक हो जाता है चाचा.” मगर चाचा के लगातार सवालों और मजाक में जिद करने के बाद उसने बता दिया कि उसकी सैलरी करीब 60 लाख रुपये सालाना है. यही जवाब ने पार्टी का मूड बदल दिया.

मिठाई के रस में घुल गई खटास

शुरुआत में रिश्तेदारों ने उसे बधाई दी, मिठाई खिलाई और गर्व जताया. लेकिन जल्द ही माहौल बदल गया. एक के बाद एक सवाल आने लगे. किसी ने पूछा कि वह कितना बचाता है, कोई बोला कि पैसे कहां निवेश करता है. एक रिश्तेदार ने यहां तक पूछ लिया, “तुम्हारे पास अपना फ्लैट है या किराए पर रहते हो?” इतने में अचानक एक चाचा ने शादी का मुद्दा उठा दिया. बोले, “बेटा, एक लड़की है, बहुत अच्छी है. शादी का सोचा है क्या?” युवक को हैरानी हुई कि एक बच्चे की बर्थडे पार्टी इतनी जल्दी उसकी आर्थिक समीक्षा और संभावित शादी की बातचीत में कैसे बदल गई.

इसे भी पढ़ें: वनडे, टेस्ट और टी20 खेलने वाले खिलाड़ियों को कितना मिलता है पैसा, कितनी फीस देता है बीसीसीआई

भारतीय परिवारों में निजी बातों पर खुलापन

युवक ने अपने पोस्ट में लिखा कि उसे नहीं लगता कि रिश्तेदारों का इरादा बुरा था, बल्कि उनके लिए यह दिलचस्पी और गर्व जताने का तरीका था. भारत में कई परिवारों में वेतन, निवेश और शादी जैसे विषय सामान्य बातचीत का हिस्सा होते हैं. ऐसे में इन सवालों से बचना कभी-कभी असभ्यता समझी जाती है. दरअसल, भारतीय संस्कृति में सामूहिकता की भावना इतनी गहरी है कि व्यक्तिगत सीमाएं और पारिवारिक जिज्ञासा के बीच की लाइन अक्सर धुंधली हो जाती है. परिवार के बुजुर्ग यह मानते हैं कि बच्चे की सफलता, शादी या कमाई में उनकी भूमिका या रुचि स्वाभाविक है.

इसे भी पढ़ें: बैंकों के पास बिना क्लेम के पड़ी हैं 1.84 लाख करोड़ की प्रॉपर्टी, निर्मला सीतारमण का बड़ा खुलासा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel