21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

19 November Top News: लालू परिवार में गहराया विवाद, नीतीश की ताजपोशी की तैयारी तेज, एक क्लिक में पढ़ें बुधवार की टॉप 20 खबरें

19 November Top News: लालू परिवार में जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोहिणी आचार्य नये-नये आरोप लगा रही हैं. इधर विधानसभा चुनाव में एनडीए की धमाकेदार जीत के बाद नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है. दिल्ली धमाके की जांच तेज कर दी गई है. मंगलवार को ईडी ने अल फलाह यूनिवर्सिटी के संस्थापक को गिरफ्तार किया. इसी तरह की टॉप 20 खबरें आप यहां एक क्लिक में पढ़ सकते हैं.

1. Rohini Acharya: रोहिणी ने पत्रकार को लगाई फटकार, गुस्से में बोलीं- तेजस्वी के कहने पर ही इस बार भी आई थी

बिहार चुनाव में आरजेडी की करारी हार के बाद लालू यादव के परिवार में तनाव खुलकर सामने आ गया है. रोहिणी आचार्या ने राबड़ी आवास में हुई कथित बदसलूकी के विरोध में वीडियो जारी कर तेजस्वी यादव और उनके करीबियों पर गंभीर आरोप लगाए. यहां पढ़ें पूरी खबर.

2. नीतीश कुमार 20 नवंबर को लेंगे सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद

Bihar CM Nitish Kumar Shapath Grahan: बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को मिली शानदार जीत के बाद से शपथ ग्रहण की तैयारी चल रही है. 20 नवंबर को नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत कई बड़े नेता मौजूद होंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें.

3. CM Nitish: नीतीश कल देंगे सीएम पद से इस्तीफा, नई सरकार बनाने का करेंगे दावा पेश

CM Nitish: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को इस्तीफा देकर नई सरकार के गठन का रास्ता साफ करेंगे. जदयू और एनडीए की बैठकों में उन्हें विधायकों का नेता चुने जाने के बाद, नीतीश अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ राजभवन में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें.

4. Bihar Bhumi: जमीन के काम हुए आसान, अब हर अंचल कार्यालय में बैठेंगे डिजिटल सहायक, लोगों को मिलेगी सीधी मदद

Bihar Bhumi: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने आम लोगों को ऑनलाइन सेवाएं सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के वीएलई (VLE) को अंचल कार्यालयों में जगह देने का निर्देश दिया है. अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

5. बिहार में भाजपा के विधायक दल का नेता तय करेंगे UP और राजस्थान के मंत्री

BJP Bihar: बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता चुनने की कवायद तेज हो गई है. भाजपा तीन पर्यवेक्षक की टीम को बिहार भेजने वाली है. आइए जानते हैं आखिर ये तीन पर्यवेक्षक कौन हैं ? पूरी खबर यहां पढ़ें.

6. Delhi Terror Blast: अल फलाह यूनिवर्सिटी के संस्थापक को ED ने किया गिरफ्तार, PMLA एक्ट के तहत कार्रवाई

Delhi Terror Blast: दिल्ली में 10 नवंबर को हुए आतंकी धमाके को लेकर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. अल फलाह यूनिवर्सिटी के संस्थापक जवाद अहमद सिद्दीकी को मनी लॉन्ड्रिंग केस में मंगलवार को ईडी ने गिरफ्तार किया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

7. TV channels New Advisory: टीवी चैनलों के लिए एडवाइजरी जारी, ऐसे कंटेंट के प्रसारण पर सरकार ने लगाई रोक

दिल्ली ब्लास्ट की घटना के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को सभी निजी टेलीविजन चैनलों के लिए नई एडवाइजरी जारी की. जिसमें ऐसे दृश्यों का प्रसारण न करने की सलाह जारी की, जो गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देते हों या सहायता प्रदान करते हों. पूरी खबर यहां पढ़ें.

8. Sabarmati Jail Skirmish: साबरमती जेल में बंद आतंकी पर कैदियों ने किया हमला, घायल अहमद सैयद अस्पताल में भर्ती

गुजरात के साबरमती जेल में मंगलवार को झड़प हो गई. कई कैदियों ने मिलकर जेल में बंद आतंकी अहमद सैयद की पिटाई कर दी. हमले में सैयद घायल हो गया है, उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. पिटाई में सैयद को कई जगहों पर कई जगहों पर चोट लगी है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

9. Anmol Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई को लाया जाएगा भारत, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के सबसे बड़े साजिशकर्ता माने जाने वाले गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को भारत लाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि मुंबई पुलिस ने बिश्नोई के प्रत्यर्पण के बारे में दो प्रस्ताव भेजे थे. उन्होंने बताया कि गैंगस्टर के खिलाफ देशभर में कई मामले दर्ज हैं और केंद्र सरकार यह तय करेगी कि उसे पहले किस एजेंसी की हिरासत में दिया जाए. पूरी खबर यहां पढ़ें.

10. Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण से बीमार हो रहे लोग, तेजी से बढ़ रहे हार्ट और ब्रेन अटैक के मामले

दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 344 तक पहुंच गया है जबकि चार केंद्रों ने प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ बताया है. वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में लोग तेजी से बीमार हो रहे हैं. एम्स के डॉक्टरों का कहना है कि प्रदूषण गंभीर और जानलेवा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

11. Maoist Hidma Killed : माओवादियों को बड़ी चोट, मोस्ट वांटेड हिडमा ढेर

आंध्र प्रदेश में मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए हैं. सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर है कि मुठभेड़ में हिडमा भी ढेर कर दिया गया है. उसको कई बड़े नक्सली हमलों का प्रमुख मास्टरमाइंड माना जाता है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

12. किसानों का इंतजार खत्म, 19 नवंबर को पीएम किसान 21वीं किस्त का पैसा जारी करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी होने जा रही है, जिससे लाखों किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पात्र किसानों के खातों में 2,000 रुपये स्थानांतरित करेंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें.

13. रूस में खायी जाएगी भारत की मछली, जल्द मिल सकता है 25 मछली पालन यूनिट्स को मंजूरी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर करीब 50 प्रतिशत तक के भारी टैरिफ लगा दिए जाने के बाद झींगा निर्यात बुरी तरह से प्रभावित है. भारत अब न केवल झींगा के निर्यात के लिए विकल्प तलाश रहा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

14. Dhurandhar Trailer Out: ‘धुरंधर’ के साथ पाकिस्तान के खिलाफ जंग लड़ने आए रणवीर सिंह, ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के बीच मचा रहा धमाल

आदित्य धर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. 12 नवंबर को रिलीज होना था, लेकिन दिल्ली ब्लास्ट की वजह से इसे टाल दिया गया था. अब जारी किए गए ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर देखने को मिलता है. ट्रेलर की शुरुआत अर्जुन रामपाल से होती है, जो आईएसआई एजेंट मेजर इकबाल की दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

15. Mastiii 4 में को-स्टार्स रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय संग काम करने पर आफताब शिवदासानी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- सेट के बाहर बातचीत मुश्किल

‘मस्ती’ फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त ‘मस्ती 4’ 21 नवंबर 2025 को रिलीज होने जा रही है. एक बार फिर विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुख की तिकड़ी दर्शकों को कॉमेडी और मजेदार एंटरटेनमेंट देने के लिए तैयार है और इस बार अरशद वारसी भी टीम में शामिल हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

16. BPSC 71st Result 2025 OUT: बीपीएससी 71वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, 14261 उम्मीदवार पास

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से 71वीं कंबाइंड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. बिहार में 1298 खाली पदों के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा में कुल 14261 कैंडिडेट्स को सफलता हासिल हुई है. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

17. QS World University Ranking 2026: क्यूएस रैंकिंग टॉप 700 में 9 भारतीय यूनिवर्सिटी, IIT दिल्ली को रैंक 205

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की लिस्ट जारी हो गई है. इस लिस्ट में भारतीय यूनिवर्सिटी का दबदबा एकबार फिर से कायम है. भारत के लिए खुशी की बात है कि QS World University Rankings: Sustainability 2026 में 9 भारतीय यूनिवर्सिटीज दुनिया की टॉप 700 लिस्ट में शामिल हुई हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

18. भारत की टेस्ट हार पर भड़के सुनील गावस्कर, बोले- खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते, गंभीर को दी सलाह

भारत की दक्षिण अफ्रीका से मिली पहली टेस्ट हार के बाद सुनील गावस्कर ने टीम के खिलाड़ियों पर घरेलू क्रिकेट न खेलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि रणजी जैसे टूर्नामेंटों से दूरी खिलाड़ियों की तकनीक और मानसिक मजबूती को कमजोर करती है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

19. शेख हसीना को मौत की सजा, बांग्लादेश में किसी महिला को नहीं मिली फांसी, भारत पर बढ़ा दवाब!

शेख हसीना को बांग्लादेश की ICT कोर्ट से मिली मौत की सजा के बाद भारत से प्रत्यर्पण की मांग तेज हो गई है. लेकिन भारत के पास कई कानूनी आधार हैं, जिनसे वह हसीना को सौंपने से इनकार कर सकता है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

20. Umrah Bus Tragedy: क्या है उमराह, जिसके लिए सऊदी अरब गए 42 भारतीयों की हुई मौत?

‘अल्लाह के नाम से शुरू करता हूं,अल्लाह सबसे महान है, और सारी प्रशंसा अल्लाह के लिए है.’ यह एक दुआ है जिसे एक मुसलमान श्रद्धालु तब पढ़ता है जब वो उमराह कर रहा होता है. उमराह मुसलमानों के लिए एक पवित्र धार्मिक यात्रा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel