16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश कुमार 20 नवंबर को लेंगे सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद

Bihar CM Nitish Kumar Shapath Grahan: बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को मिली शानदार जीत के बाद से शपथ ग्रहण की तैयारी चल रही है. 20 नवंबर को नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत कई बड़े नेता मौजूद होंगे.

Bihar CM Nitish Kumar Shapath Grahan: विधानसभा चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत के बाद बिहार में गुरुवार 20 नवंबर को नयी सरकार बनने जा रही है. शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने जा रहा है. गुरुवार शाम करीब चार बजे नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री गुरुवार दोपहर तीन बजे पटना पहुंचेंगे. इसके बाद शपथ कार्यक्रम शुरू होगा.

बड़े नाम होंगे शपथ ग्रहण में शामिल

इस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शिक्षा मंत्री और बिहार भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान के साथ आधा दर्जन केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे. इनके अलावा एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों को भी समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया है.

तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम

सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार के साथ दो दर्जन से अधिक मंत्रियों को शपथ दिलायी जायेगी. समारोह की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद गांधी मैदान पहुंचे. उन्होंने पूरी तैयारी का जायजा लिया और कुछ निर्देश दिये. जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण के ऐतिहासिक पल को देखने और अपने नेताओं को सुनने के लिए हजारों की संख्या में आमजन भी गांधी मैदान में जुटेंगे.

सीएम ने अधिकारियों के साथ शपथ ग्रहण की तैयारी देखी

नयी सरकार के गठन की तैयारी का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री नितिन नवीन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार तथा मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सहित आला अधिकारियों के साथ गांधी मैदान पहुंचे. सीएम ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर व्यवस्था को देखा.

भाजपा ने केंद्रीय पर्यवेक्षक और सह-पर्यवेक्षक नियुक्त किये

भाजपा संसदीय बोर्ड ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बिहार में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को सह-पर्यवेक्षक बनाया गया है.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इस संबंध में पत्र जारी कर यह जानकारी दी है. भाजपा विधायक दल की बैठक बुधवार को पूर्वाह्न में पार्टी मुख्यालय के अटल सभागार में बुलायी गयी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोले NDA के नेता

जदयू नेता संजय कुमार झा ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह एक बड़ा आयोजन होगा, जो चुनाव में मिली बड़ी जीत के अनुरूप होगा, ताकि अगले पीढ़ी के विकास की बड़ी चुनौती को साधा जा सके, जिसका मौका जनता ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार को दिया है.

बीजेपी नेता नितिन नवीन ने कहा कि शपथ ग्रहण न केवल एक संवैधानिक प्रक्रिया है, बल्कि बिहार के लिए एक नए विकास पथ की शुरुआत का प्रतीक भी है. देशभर के कई राज्यों के मुख्यमंत्री, अनेक केंद्रीय मंत्री और अन्य राष्ट्रीय स्तर के अतिथि भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: NDA के एक तिहाई विधायकों को मिले 50% से अधिक वोट, विपक्ष के किसी को नहीं, देखिये पूरी लिस्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel