Rohini Acharya: पटना स्थित राबड़ी आवास में हुई दुर्व्यवहार की घटना से नाराज रोहिणी आचार्या ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें वह एक पत्रकार से फोन पर गुस्से में बात कर रही हैं. रोहिणी ने अपने मायके आने को लेकर उठ रहे सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह चुनाव के समय अपने भाई तेजस्वी यादव के बुलावे पर पटना आई थीं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब पिता को किडनी देने की जरूरत थी तो बेटा पीछे हट गया.

रोहिणी आचार्य ने पोस्ट में क्या लिखा
मंगलवार को रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जो लोग लालू प्रसाद यादव के नाम पर राजनीति करते हैं, वे दिखावटी सहानुभूति छोड़कर अस्पतालों में जिंदगी से जूझ रहे गरीब मरीजों को किडनी दान करने के लिए सामने आएं. उन्होंने अपने पिता को किडनी दान करने पर सवाल उठाने वालों को मंच पर खुली बहस की चुनौती भी दी.
उन्होंने तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग बेटी की किडनी को गंदी बताते हैं, उन्हें खुद आगे बढ़कर इस महान दान की शुरुआत करनी चाहिए. इसी पोस्ट के साथ उन्होंने वह वीडियो भी साझा किया जिसमें वह एक पत्रकार से बेहद गुस्से में बातचीत करती नजर आईं.
आपने कहा कि राबड़ी देवी से बात हुई, कब बात हुई?
वीडियो में रोहिणी ने गुस्से में कहा, “हमें यह बात बुरी लगी कि आपने मेरी मां का नाम लिया. आपने कहा कि राबड़ी देवी से बात हुई, कब बात हुई? आप यह भी बोलते हैं कि बेटियों को बार-बार मायके में नहीं रहना चाहिए. आपने कहा बेटी कुंडी मार के बैठ गई है. इसका क्या मतलब है? पहले आप अपने घर जाकर अपनी बेटी, बहन, मां और बहू को यह बात समझाइए. इस बेटी की जिम्मेदारी आपकी नहीं है, हमारा संभालना लालू-राबड़ी का काम है. बेटी को कहां रहना चाहिए ये कौन तय करेगा? हम जब भी मायके आते हैं, उसका हिसाब आपसे नहीं देंगे. इस बार भी हम तेजस्वी के कहने पर आए थे.”
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
दिल्ली में क्या बोलीं थी रोहिणी
दिल्ली पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत में रोहिणी ने कहा कि उन्होंने केवल तेजस्वी यादव से दूरी बनाई है. उन्होंने कहा कि पिता लालू, मां राबड़ी और उनकी बहनें हमेशा उनके साथ हैं. इस विवाद के बाद लालू यादव की तीन अन्य बेटियां भी राबड़ी आवास से निकलकर दिल्ली चली गईं. पहले से ही पार्टी और परिवार से अलग किए गए तेज प्रताप यादव भी अपनी बहन रोहिणी के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि मेरी बहन का जो अपमान करेगा उसपर भगवान कृष्ण का सुदर्शन चक्र चेलगा.
इसे भी पढ़ें: अब अंचल कार्यालय में ऑनलाइन होगा जमीन का सारा काम, राजस्व विभाग की नयी पहल

