20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anmol Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई को लाया जाएगा भारत, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी

Anmol Bishnoi: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के सबसे बड़े साजिशकर्ता माने जाने वाले गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को भारत लाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि मुंबई पुलिस ने बिश्नोई के प्रत्यर्पण के बारे में दो प्रस्ताव भेजे थे. उन्होंने बताया कि गैंगस्टर के खिलाफ देशभर में कई मामले दर्ज हैं और केंद्र सरकार यह तय करेगी कि उसे पहले किस एजेंसी की हिरासत में दिया जाए.

Anmol Bishnoi: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. बिश्नोई को कल यानी बुधवार (19 नवंबर) को दिल्ली लाए जाने की संभावना है. बिश्नोई अप्रैल 2024 में अभिनेता सलमान खान के आवास पर गोलीबारी से संबंधित मामले में भी वांछित आरोपी है. पुलिस ने बताया कि मुंबई पुलिस ने बिश्नोई के प्रत्यर्पण के बारे में दो प्रस्ताव भेजे थे. उन्होंने बताया कि गैंगस्टर के खिलाफ देशभर में कई मामले दर्ज हैं और केंद्र सरकार यह तय करेगी कि उसे पहले किस एजेंसी की हिरासत में दिया जाए.

अनमोल बिश्नोई के पास से मिला था जाली पासपोर्ट

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस महीने की शुरुआत में जांच एजेंसियों को खबर मिली थी कि अनमोल बिश्नोई को कनाडा में हिरासत में लिया गया है. पता चला था कि वह अक्सर अमेरिका से कनाडा आता जाता रहता था. एक अधिकारी ने बताया कि अनमोल के पास से कथित तौर पर एक रूसी पासपोर्ट था. इस पासपोर्ट को उसने जाली दस्तावेजों के आधार पर हासिल किया था.

बाबा सिद्दीकी के बेटे ने क्या कहा?

एनसीपी नेता और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने कहा है कि उन्हें एक ईमेल मिला है जिसमें बताया गया है कि अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से निकाल दिया गया है. पूर्व विधायक ने कहा “इसका मतलब है कि वह अमेरिका में नहीं है और उसे भारत लाकर उसके अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जाना चाहिए.”

बाबा सिद्दीकी की हत्या का आरोप

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 की रात उनके बेटे जीशान के बांद्रा स्थित ऑफिस के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अनमोल के बड़े भाई लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel