Mastiii 4: ‘मस्ती’ फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त ‘मस्ती 4’ इस शुक्रवार, 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. बॉलीवुड की यह लोकप्रिय कॉमेडी सीरीज एक बार फिर दर्शकों के लिए ढेर सारी हंसी और मस्ती लेकर आ रही है. इस बार भी फिल्म में विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुख की तिकड़ी नजर आएगी, साथ ही अरशद वारसी भी टीम का हिस्सा हैं.
अब आफताब शिवदासानी, जो शुरुआत से ही इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं, एक बार फिर अपनी इस पसंदीदा टीम के साथ स्क्रीन पर लौट रहे हैं. हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में उन्होंने रितेश और विवेक के साथ अपनी बॉन्डिंग और इंडस्ट्री के बदलते कामकाज पर खुलकर बात की. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ बताया है
“फिल्म के बाहर वही कनेक्शन बनाए रखना मुश्किल”
आफताब ने कहा, “इंडस्ट्री का नेचर ऐसा है कि हम सब अपने-अपने कामों में बिजी रहते हैं. सेट पर हम तीनों- मैं, रितेश और विवेक काफी जुड़े रहते हैं, जो हर कोई देख सकता है. लेकिन फिल्म के बाहर वही कनेक्शन बनाए रखना मुश्किल होता है.”
उन्होंने बताया कि सभी के पास अलग काम होते हैं और शेड्यूल इतना टाइट होता है कि लगातार बातचीत हो पाना मुश्किल है. वह कहते हैं, “हमारा एक WhatsApp ग्रुप है, जिस पर हम चैट कर लेते हैं. लेकिन मिलना शेड्यूल्स की वजह से बहुत कम हो पाता है. किसी भी तरह की पर्सनल वजह नहीं है, बस वर्क कल्चर ऐसा है.”
मस्ती 1 से शुरू हुई दोस्ती
आफताब ने आगे बताया कि यह बॉन्डिंग ‘मस्ती’ की पहली फिल्म से ही बननी शुरू हो गई थी. उन्होंने कहा, “हम तीनों की दोस्ती की शुरुआत वहीं से हुई थी. रितेश तब CM का बेटा नहीं था, बल्कि वह वही लड़का था जिसके खिलाफ मैं साउथ बॉम्बे में क्रिकेट खेलता था. हमारे बीच काफी प्रतियोगिता रहती थी. विवेक से मैं पहली बार ‘कंपनी (Kompany)’ के सेट पर मिला था, जब रामोजी ने मुझे वहां बुलाया था. तो यह तीन लोगों का एक बहुत ही दिलचस्प मिक्स था जो एक अनोखी एडल्ट कॉमेडी के लिए एक साथ आ रहे थे जो पहले कभी नहीं हुई थी.”

