Dhurandhar Trailer Out: आदित्य धर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. मेकर्स ने इसके ट्रेलर रिलीज की तारीख 12 नवंबर को तय किया था, हालांकि दिल्ली ब्लास्ट के कारण इसे स्थगित कर दिया गया. हालांकि अब मेकर्स ने इसका धमाकेदार ट्रेलर अपलोड कर दिया है, जिसका हर सीन एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है. कुछ दिनों से रणवीर सिंह अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के कलाकारों की तस्वीरें शेयर कर रहे थे, जिससे फैंस की उत्सुकता बढ़ते जा रही थी. लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो गया है.
धुरंधर की कहानी
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत अर्जुन रामपाल से होती है, जो आईएसआई एजेंट मेजर इकबाल का ताकतवर किरदार निभा रहे हैं. वह बताते हैं कि 1971 की जंग के बाद पाकिस्तान में मायूसी थी और तभी उनके दिमाग में भारत को हजार घाव देने वाली सोच बैठ गई. इसके बाद ट्रेलर में एंट्री होती है रणवीर सिंह और आर. माधवन की, जो पाकिस्तान की साजिशों को नाकाम करने की प्लानिंग करते दिखते हैं. वहीं माधवन कहते हैं कि दुश्मन सोते हुए भी भारत का खौफ महसूस करे. जिसके बाद शुरू होता है एक्शन और रोमांच का भरपूर नजारा.
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म के फर्स्ट लुक ने फैंस के बीच हलचल मचा दी थी, अब इसका ट्रेलर देखने के बाद फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए है. कई सेलेब्स और फैन ने लिखा, ‘रणवीर पर इस तरह का सीरियस किरदार बहुत सूट करता है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘धुरंधर का मतलब रोंगटे खड़े कर देने वाला है.’ बता दें, इस फिल्म को आदित्य धर ने ही डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी भी लिखी है. ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार नजर आने वाले है. यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
ये भी पढ़ें: Rani Chatterjee: संजना पांडे के प्रैंक ने रानी चटर्जी के उड़ाए होश, खरगोश को देख चीखने लगीं एक्ट्रेस, देखें VIDEO

