Rani Chatterjee: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘यूपी वाली बिहार वाली’ की शूटिंग में बिजी हैं. शूटिंग के समय रानी हमेशा फ्री टाइम में नई नई रील्स फैंस के लिया बनाती रहती है.इसी बीच उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस सपना पांडे उनके साथ प्रैंक करती नजर आती है. सपना अपने साड़ी में एक प्यारे से खरगोश को छुपा कर रानी के वैनिटी में जाती है, जिसके बाद रानी का डरा हुआ अंदाज और उनकी चीख लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है.
खरगोश से डरती है रानी
वीडियो में संजना अपने पल्लू में एक छोटे से खरगोश के बच्चे को छिपा कर धीरे-धीरे रानी के पास जाती है. फिर रानी पहले गेस करती है कि यह खरगोश है या बिल्ली. इसके बाद जब संजना उसे बाहर निकाल कर दिखाती है तो रानी डर कर चीखने लगती है. संजना उन्हें बोलती है कि ये कितना प्यारा है. इसके बाद रानी कहती है ये बड़ा वाला चूहा लग रहा है. जिसके बाद सभी हंस पड़ते है. रानी पीछे हटकर खुद को बचा कर बोलती रही, “हटाओ-हटाओ!”
रानी ने वीडियो पर किया कमेंट
संजना पांडे ने इस वीडियो को रानी के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर लिखा, “कभी-कभी सेट पर मैं प्रैंक कर देती हूं. इस बार मैंने रानी चटर्जी को डरा दिया.” रानी ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया,“बदमाश लड़की!” यह देखकर फैंस खूब हंस रहे हैं और दोनों एक्ट्रेसेस की इस दोस्ती को पसंद कर रहे हैं. रानी चटर्जी भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक है. आए दिन वो फैंस के लिए अपना प्यारा वीडियो और फोटो शेयर करती है. इस बार भी उनका यह वीडियो फैंस के लिए एक तोहफा है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ददरी मेले में आम्रपाली दुबे की अदाओं पर फिसले फैंस, निरहुआ के गाने ने भोजपुरी नाइट्स में लगाए चार-चांद

