Shilpi Raj New Bhojpuri Song: शिल्पी राज का न्यू सॉन्ग ‘होली फौजी के’ हुआ रिलीज, फौजी पति की यादों में डूबी क्वीन शालिनी

शिल्पी राज का नया गाना ‘होली फौजी के’, फोटो- इंस्टाग्राम
Shilpi Raj New Bhojpuri Song Holi Fauji ke: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का नया गाना ‘होली फौजी के’ आज रिलीज हो गया है. होली के रंग में रंगा यह गाना दर्शक को खूब पसंद आ रहा है. म्यूजिक वीडियो में विजय चौहान और क्वीन शालिनी की जोड़ी नजर आ रही है.
Shilpi Raj New Bhojpuri Song Holi Fauji ke: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का नया होली स्पेशल सॉन्ग ‘होली फौजी के’ दर्शक ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन यूट्यूब चैनल पर सुन सकते हैं. गाने के वीडियो में होली के माहौल को दिखाया गया है. वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस क्वीन शालिनी और विजय चौहान की केमिस्ट्री को दिखाया गया है. शिल्पी की मिठास भरे आवाज ने गाने में रौनक ला दी है. सॉन्ग में गांव की होली को दिखाया गया है. वहीं इसके म्यूजिक और बोल काफी कैची है, जो सीधे दर्शकों के दिल को भा जाएगी.
यहां देखें ‘होली फौजी के’ का वीडियो
गाने की पूरी टीम
- गाना – होली फौजी के
- एक्टर और एक्ट्रेस – विजय चौहान और क्वीन शालिनी
- सिंगर – शिल्पी राज
- लिरिक्स – विजय चौहान
- म्यूजिक डायरेक्टर – कान्हा सिंह
- मिक्स मास्टर – अंकित सिंह
- डायरेक्टर – विभांशु तिवारी
- कोरियोग्राफर – असलम जी
- प्रोड्यूसर – राजकुमार सिंह
- कंपनी लेबल – ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन
जानें सॉन्ग के बारे में यूजर्स क्या कह रहे?
गाने को सुनते ही फैंस इमोशनल हो गए अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, यह एक फौजी के दिल को छू जाने वाला गीत है इसके बोल कमाल के हैं, इसका संगीत उतना ही असरदार है. हर पहलू से यह गीत बिल्कुल परफेक्ट है. इस गीत से जुड़ी पूरी टीम को सलाम है. एक यूजर ने लिखा, विजय चौहान का गाना बेस्ट होता है. एक यूजर ने लिखा, विजय भैया इंडियन लुक बबाल, एक यूजर ने लिखा, ओनली विजय चौहान जी. एक यूजर ने लिखा, दिल जीत लिया भाई. गाना सुनकर मन गदगद हो गया है. एक यूजर ने लिखा, सूपर. एक यूजर ने लिखा, एक फौजी पत्नी अपने दिल की बातों को दर्शाती हुई, बहुत अच्छी सॉन्ग है.

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Divya Keshri
मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




