Shilpi Raj New Bhojpuri Song Reliya: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का हर दिन कोई ना कोई नया गाना भोजपुरी में रिलीज होता है. इन गानों पर दर्शक जमकर प्यार लुटाते हैं. शिल्पी ने अपनी सुरीली आवाज भोजपुरी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस को दी है. इसके अलावा वह पवन सिंह, अरविंद अकेला कल्लू, अंकुश राजा, खेसारी लाल यादव के साथ भी गा चुकी हैं. शिल्पी का लेटेस्ट सॉन्ग ‘रेलिया’ को लेकर जानकारी सामने आई है. ये सॉन्ग किस दिन रिलीज होगा, इसे लेकर भी अपडेट आया है.
‘रेलिया’ गाना इस दिन होगा रिलीज
शिल्पी राज का नया गाना ‘रेलिया’ का पोस्टर सामने आया है. वेब म्यूजिक ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा, तैयार हो जाइए एक और धमाकेदार लोकगीत के लिए. स्वर- शिल्पी राज की मधुर आवाज में नया गाना ‘रेलिया’ आ रहा है धमाल मचाने. सॉन्ग 24 दिसंबर की सुबह 7:00 बजे रिलीज किया जाएगा. दर्शक इस सॉन्ग को वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर सुन सकते हैं.
जानें ‘रेलिया’ सॉन्ग के बारे में
‘रेलिया’सॉन्ग में एक्ट्रेस तान्या शर्मा नजर आएंगे. इसके लिरिक्स दिनेश रेलहन ने लिखा है. म्यूजिक रेलहन स्टूडियो और प्रकाश सोनी का है. डायरेक्टर और कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा है. डीआई रोहित सिंह है और डीओपी दिलीप और राजन है. एडिटर रविश है और सब प्रोडक्शन कृष्णा अमृता फिल्म्स प्राइवेंट लिमिटेड है. प्रोजेक्ट मैनेजर जुगेश कुमार है.
‘कमर दाबे वाला मजदूर’ गाना सुना आपने?
हाल ही में शिल्पी राज का गाना ‘कमर दाबे वाला मजदूर’ रिलीज हुआ था. सॉन्ग को शिल्पी के अलावा रोहित त्रिपाठी बाबा ने अपनी आवाज दी है. वीडियो में रोहित अपने जॉब को लेकर एक्ट्रेस पारुल को बताते हैं. जिसके बाद पारुल उनसे कहते हैं कि जब तुम नौकरी के लिए जा रहे हो तो एक मजदूर रखते जाओ जो मेरी कमर दबाएगा.

