9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sabarmati Jail Skirmish: साबरमती जेल में बंद आतंकी पर कैदियों ने किया हमला, घायल अहमद सैयद अस्पताल में भर्ती

Sabarmati Jail Skirmish: गुजरात के साबरमती जेल में मंगलवार को झड़प हो गई. कई कैदियों ने मिलकर जेल में बंद आतंकी अहमद सैयद की पिटाई कर दी. हमले में सैयद घायल हो गया है, उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. पिटाई में सैयद को कई जगहों पर कई जगहों पर चोट लगी है.

Sabarmati Jail Skirmish: राइसिन आतंकी साजिश के आरोपी अहमद मोहियुद्धीन सैयद के साथ मंगलवार को अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल के अंदर तीन विचाराधीन कैदियों की झड़प हो गई. मारपीट में सैयद को कई जगहों पर चोट आई हैं. गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने हाल ही में सैयद को गिरफ्तार किया था. जेल अधीक्षक गौरव अग्रवाल ने बताया कि झगड़े के बाद जेल प्रशासन ने स्थानीय पुलिस से इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है. अग्रवाल ने बताया “कुछ अज्ञात कारणों से सैयद और तीन अन्य कैदियों के बीच झगड़ा हो गया.

कई जगहों पर आई है चोट

बताया जा रहा है कि आतंकी सैयद के शरीर के कई हिस्सों पर चोट आई है. कैदियों में मारपीट के बाद एटीएस की एक टीम जेल पहुंची. इसके बाद आतंकी को सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के बाद उसे जेल वापल ले आया गया है.

एमबीबीएस डॉक्टर है आतंकी सैयद

हैदराबाद का निवासी सैयद एमबीबीएस डॉक्टर हैं. उसे आठ नवंबर को गुजरात एटीएस ने तीन अन्य आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया था. उन पर हथियारों और एक घातक जहर ‘राइसिन’ का उपयोग करके बड़ा आतंकी हमला करने की साजिश रचने का आरोप है. राइसिन रासायनिक जहर आतंकी साजिश की जांच के दौरान एटीएस ने हैदराबाद में सैयद के घर पर तलाशी ली और अज्ञात रसायन व कच्चा माल बरामद किया. एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को पुलिस हिरासत पूरी होने के बाद कुछ दिन पहले ही एक स्थानीय अदालत ने न्यायिक हिरासत में साबरमती केंद्रीय कारागार भेजा था. (इनपुट भाषा)

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel