10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 November Top News: दिल्ली प्रदूषण पर बवाल…गोपालगंज में भीड़ ने पुलिस वाहन पर लगाई आग, एक क्लिक में पढ़ें सोमवार की टॉप 20 खबरें

10 November Top News: दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है. इस बीच प्रदूषण को लेकर इंडिया गेट पर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. लोगों ने वायु प्रदूषण दूर करने के लिए जल्दी कदम उठाने की मांग की. इस बीच रविवार को रात में बिहार के गोपालगंज में गुस्साई भीड़ ने पुलिस वाहन पर आग दी. इसी तरह की टॉप 20 खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

1. मौत की अफवाह पर भड़की भीड़ ने पुलिस जीप फूंकी, रणक्षेत्र बना बिहार का ये शहर

गोपालगंज के जादोपुर चौक पर अनियंत्रित पुलिस वाहन ने तीन ठेला दुकानदारों को रौंद दिया, जिससे वे गंभीर घायल हो गए. हादसे के बाद मौत की अफवाह फैलते ही आक्रोशित भीड़ ने पुलिस जीप में आग लगा दी और हंगामा किया, जिसे काबू करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

2. Bihar Election 2025 : थम गया बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार का शोर, अब डोर टू डोर होगा कैंपेन

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा के दूसरे और आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार शाम 5 बजते ही खत्म हो गया. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन चुनावी जिलों में प्रत्याशियों ने जमकर चुनाव प्रचार करके अपने लिए वोट मांगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

3. Bihar Politics: लालू परिवार का कोई मेंबर नहीं जीतेगा चुनाव, डिप्टी सीएम का दावा- ऐतिहासिक जीत करेंगे दर्ज

Bihar Politics: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में लालटेन युग खत्म हो चुका है, अब राज्य एलईडी रोशनी और विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

4. Bihar Election 2025 : विधानसभा चुनाव में 10 पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब, पुलिस मुख्यालय से निलंबन का आदेश जारी

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग के लिए सीतामढ़ी जिले में भेजे गए पुलिसकर्मियों ने अब तक ड्यूटी ज्वाइन नहीं किया है. इस गैरहाजिरी को गंभीर मानते हुए पटना पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से इन सभी का वेतन रोकने के साथ ही इन्हें निलंबित करने का आदेश जारी किया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

5. Bihar Second Phase Voting: दूसरे चरण में BJP के 53 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला, पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने चुनाव प्रचार में झोकी पूरी ताकत

Bihar Second Phase Voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण का प्रचार रविवार शाम पांच बजे समाप्त हो गया. इस चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा. भाजपा के 53 उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ जैसे स्टार प्रचारकों ने बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में पूरा जोर लगाया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

6. मोदी-नीतीश की जोड़ी ने खत्म किया जंगलराज और नक्सलवाद, अमित शाह बोले- एक-एक घुसपैठिए को निकालेंगे बाहर

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी दिन अरवल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लाल झंडे की आड़ में बिहार में नक्सलवाद लाने की कोशिश हो रही है, लेकिन मोदी-नीतीश की जोड़ी ने राज्य को जंगलराज और हिंसा से मुक्त किया है. आने वाले दिनों में पूरा देश नक्सलवाद से मुक्त हो जायेगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

7. तेजस्वी को दी जन्मदिन की बधाई फिर सुरक्षा पर जताई चिंता, तेज प्रताप ने राहुल गांधी के दावों को क्यों बताया बेकार?

Tej Pratap Yadav: जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘इन बातों का फायदा नहीं.’ उन्होंने छोटे भाई तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी, लेकिन साथ ही सनसनीखेज दावा किया कि उनकी जान को गंभीर खतरा है और दुश्मन उन्हें मरवा सकते हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

8. Delhi MCD By-Elections: BJP ने इन उम्मीदवारों को AAP के खिलाफ मैदान में उतारा, देखें पूरी सूची

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों के लिए 30 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

9. MCD By-Elections: आम आदमी पार्टी ने एमसीडी उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें पूरी सूची

आम आदमी पार्टी ने आगामी नगर निगम (MCD) उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जिसमें चांदनी चौक से हर्ष शर्मा को मैदान में उतारा. उपचुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

10. Delhi Air Pollution: जहरीली हवा के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, इंडिया गेट पर जोरदार प्रदर्शन, देखें वीडियो

दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. खुले में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है. AQI 400 के पार पहुंच चुका है. इधर प्रदूषण को लेकर लोगों में गुस्सा साफ देखा जा सकता है. रविवार को बड़ी संख्या में लोग इंडिया गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार से जल्द से जल्द कड़े कदम उठाने की मांग की. पूरी खबर यहां पढ़ें.

11. बंगाल में 4 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, एक गिरफ्तार, ममता सरकार पर बीजेपी का हमला

पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के तारकेश्वर में चार साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की गई. इस मामले को लेकर बीजेपी ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्त को गिरफ्तार किया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

12. मोहन भागवत ने मुसलमान, ईसाई सहित सभी संप्रदायों का RSS में किया स्वागत

बेंगलुरु में संघ की 100 साल की यात्रा को संबोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने संघ में मुसलमान, ईसाई सहित संप्रदाय के लोगों का स्वागत किया. हालांकि इसके लिए उन्होंने कुछ शर्तें भी रख दी. उन्होंने कहा- सभी संप्रदाय के लोग संघ में आ सकता है, लेकिन अपनी पृथकता को बाहर रखना होगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

13. The Bengal Files OTT: ओटीटी पर देखें विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’, जानें कब और किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

विवेक अग्निहोत्री की निर्देशित राजनीतिक ड्रामा ‘द बंगाल फाइल्स’ अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म सिनेमाघरों में 5 सितंबर 2025 को आई थी, लेकिन इसे बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता नहीं मिली और पश्चिम बंगाल में बैन होने के कारण कमाई पर असर पड़ा. ऐसे में अगर आप थिएटर में यह फिल्म नहीं देख सके थे, तो अब इसे 21 नवंबर से ZEE5 पर स्ट्रीम कर सकते हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

14. Kantara Chapter 1 की ऐतिहासिक सफलता पर ऋषभ शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दर्शकों के प्यार ने इसे ब्लॉकबस्टर बना दिया

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में इतिहास रचने वाली ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 2 अक्टूबर को रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर लगातार बेहतरीन कमाई की है और 2025 की बड़ी ब्लॉकबस्टर ‘छावा’ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. अपनी इस ऐतिहासिक सफलता के बाद ऋषभ शेट्टी ने पूरी टीम के साथ सेलिब्रेशन किया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

15. क्या बिहार चुनाव में किंग मेकर बनेंगे तेजप्रताप यादव? महुआ से जीते, तो तेजस्वी के राजनीतिक कद पर कितना होगा असर

क्या तेजप्रताप यादव बिहार चुनाव 2025 के किंगमेकर होंगे? यह सवाल इसलिए क्योंकि गृहमंत्रालय ने अचानक तेजप्रताप को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करा दी है. दूसरे चरण के मतदान के बाद 14 को परिणाम आएंगे, इसी वजह से पार्टियां संभावित नतीजों के लिए बैटिंग शुरू कर चुकी है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

16. SSC CHSL टीयर 1 का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोडSSC CHSL

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल यानी SSC CHSL के लिए टियर 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

17. पिता के एक्सीडेंट ने नहीं तोड़ा हौसला, हॉस्पिटल में रहकर मोक्षदा ने की पढ़ाई, बनीं मंत्रालय में अधिकारी

मोक्षदा तिवारी केंद्रीय मंत्रालय में काम करती हैं. सोशल मीडिया पर हजारों युवा उन्हें फॉलो करते हैं. लेकिन जो उन्हें खास बनाता है, वो सिर्फ उनकी नौकरी नहीं बल्कि नौकरी पाने के पीछे का संघर्ष है. आइए उनकी कहानी को करीब से जानते हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

18. IPL 2026: इस तारीख को होगी मिनी नीलामी, 2022 के बाद पहली बार भारत में सजेगा बाजार

इंडियन प्रीमियर लीग की मिनी नीलामी भारत में ही होने की संभावना है. अभी शहर के नाम का खुलासा नहीं हुआ है. यह नीलामी 15 दिसंबर को हो सकती है. फ्रेंचाइजी अपने रिटेंशन की घोषणा 15 नवंबर तक कर सकते हैं. इसके साथ ही महिला प्रीमियर लीग की नीलामी 27 नवंबर को दिल्ली में होगी. क्रिकबज की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

19. बेटी के वर्ल्ड चैंपियन बनते ही क्रांति गौड़ के पिता को मिला इंसाफ, 13 साल बाद नौकरी बहाल

भारत ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया और टीम में शामिल कई खिलाड़ियों की किस्मत बदल गई. तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को उनका खोया सम्मान वापस मिल गया. 13 साल पहले सस्पेंड हुए उनके पिता को पुलिस विभाग में वापस से नौकरी मिल गई. पूरी खबर यहां पढ़ें.

20. जापान में 6.7 तीव्रता का भूकंप, सुनामी अलर्ट जारी

जापान के इवाते तट के पास 6.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने सुनामी एडवाइजरी जारी की. मोरीओका, याहाबा और मियागी में भूकंप के झटके महसूस किया गया. इसी दिन अंडमान सागर में भी 5.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ था. पूरी खबर यहां पढ़ें.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel