MCD By-Elections: आम आदमी पार्टी ने एमसीडी उपचुनाव के लिए दक्षिण पुरी से राम स्वरूप कनौजिया को टिकट दिया है. जबकि संगम विहार ए से अनुज शर्मा को मैदान में उतारा है.
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की पूरी सूची यहां देखें.
दक्षिण पुरी – राम स्वरूप कनौजिया
संगम विहार ए – अनुज शर्मा
ग्रेटर कैलाश – ईशना गुप्ता
विनोद नागर – गीता रावत
शालीमार बाग बी – बबीता अहलावत
अशोक विहार – सीमा विकास गोयल
चांदनी चौक – हर्ष शर्मा
चांदनी महल – मुदासिर उस्मान कुरैशी
द्वारका बी – राजबाला सहरावत
मुंडका – अनिल लकड़ा
नारायणा – राजन अरोड़ा
डिचाओन कलान – केशव चौहान
30 नवंबर को यहां होगी वोटिंग
30 नवंबर को जहां मतदान होगा, इनमें चांदनी चौक, शालीमार बाग-बी, ग्रेटर कैलाश, द्वारका-बी, संगम विहार-ए और दक्षिणपुरी सहित अन्य वार्ड शामिल हैं.
30 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर को मतगणना
एमसीडी के लिए उपचुनाव 30 नवंबर को होना है. जबकि मतगणना तीन दिसंबर को की जाएगी. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू होगी और इसकी अंतिम तिथि 10 नवंबर को होगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 15 नवंबर होगी. 12 वार्डों में से नौ पर पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कब्जा था, जबकि शेष तीन वार्डों का प्रतिनिधित्व आम आदमी पार्टी के पार्षदों द्वारा किया जा रहा था.

