ePaper

गणतंत्र दिवस से पहले मणिपुर में सुरक्षा बलों का ताबड़तोड़ ऑपरेशन; हथियार-IED बरामद, उगाही करने वाले गिरफ्तार

26 Jan, 2026 8:32 am
विज्ञापन
Security forces recover arms neutralize IED and arrest extortionist in Manipur.

मणिपुर में बरामद किए गए हथियारों के साथ सुरक्षा बल. फोटो- एक्स.

सुरक्षा बलों ने गणतंत्र दिवस 2026 समारोह से पहले मणिपुर में कड़ी कार्रवाई की. इन अभियानों के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए हैं, साथ ही उगाही और प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है

विज्ञापन

Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस से पहले मणिपुर में सुरक्षा बल पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं. संवेदनशील और बॉर्डर के पास वाले इलाकों में खुफिया सूचना के आधार पर लगातार तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाए जा रहे हैं. इन कार्रवाइयों में भारी मात्रा में हथियार, गोलियां और विस्फोटक बरामद हुए हैं. साथ ही उगाही करने वाले और प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े कुछ लोगों को भी पकड़ा गया है.

मणिपुर पुलिस ने बताया कि 24 और 25 जनवरी को कई जिलों में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान आरपीजी के गोले, असॉल्ट राइफल, ग्रेनेड, आईईडी, डेटोनेटर, मैगजीन और संचार उपकरण जैसे खतरनाक सामान जब्त किए गए. ये बरामदगी चुराचांदपुर, काकचिंग, इम्फाल पूर्व, इम्फाल पश्चिम, थौबल और जिरीबाम जिलों के अलग-अलग इलाकों से हुई. सुरक्षा बलों ने तेंगनौपाल जिले में भारत-म्यांमार सीमा के पास, मोरेह थाना क्षेत्र में मिले तीन आईईडी को भी समय रहते निष्क्रिय कर दिया. इससे गणतंत्र दिवस से पहले एक बड़ा खतरा टल गया.

उगाही के खिलाफ चलाए गए अलग अभियानों में प्रतिबंधित संगठन RPF/PLA से जुड़े युमनाम ब्रोजेन सिंह उर्फ कुंजो (55) को 25 जनवरी को इम्फाल पश्चिम से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उनके छोटे भाई युमनाम थॉमस सिंह (45) को भी हिरासत में लिया है, जिन पर सबूत मिटाने का आरोप है. एक और कार्रवाई में एमडी नवाज खान (32) को सेनापति बाजार से पकड़ा गया. उस पर लोगों को धमकी भरे फोन और उगाही के पत्र भेजने का आरोप है. आरोपियों से कुछ जरूरी कागजात और इलेक्ट्रॉनिक सामान भी जब्त हुआ है.

पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के खिलाफ अभियान भी जारी रखा है. 19 से 25 जनवरी के बीच कुल 188 चालान काटे गए, जिनसे लगभग 2.74 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा काली फिल्म लगी 11 गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की गई और एक वाहन को जब्त किया गया.

अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि सतर्क रहें, अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर झूठी खबरें न फैलाएं. साथ ही नागरिकों से लूटे गए हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक स्वेच्छा से नजदीकी पुलिस या सुरक्षा बलों को सौंपने की भी अपील की गई है.

ये भी पढ़ें:- Padma Awards 2026: धर्मेंद्र को पद्म विभूषण, शिबू सोरेन को पद्म भूषण, देश के 113 नायकों को पद्म पुरस्कार का एलान

ये भी पढ़ें:- पटना हॉस्टल कांड: सम्राट चौधरी ने DGP से लेकर SP तक से पूछा सवाल- देरी क्यों? अफसरशाही रवैया छोड़ें

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें