IED Blast in Chhattisgarh : बीजापुर में प्रेशर बम विस्फोट, सुरक्षाकर्मियों के आंखों में छर्रे लगे

नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मी (File Photo)
IED Blast in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में प्रेशर बम विस्फोट की घटना में 11 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
IED Blast in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों द्वारा लगाए गए कई प्रेशर बमों में हुए विस्फोट में 11 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान कर्रेगुट्टा पहाड़ियों के जंगलों में प्रेशर बमों में धमाके हुए. घायल सुरक्षाकर्मियों में से 10 राज्य पुलिस की इकाई जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के हैं, जबकि एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा बटालियन का है.
तीन सुरक्षाकर्मी को आंखों में छर्रे लगे
अधिकारियों ने बताया कि कोबरा बटालियन के घायल जवान की पहचान रुद्रेश सिंह के रूप में हुई है, जो कोबरा 210 वीं बटालियन में उप निरीक्षक है. उन्होंने बताया कि सिंह और डीआरजी के दो जवानों को पैर में चोट लगी है, जबकि तीन अन्य कर्मियों को आंखों में छर्रे लगे हैं. सभी घायल सुरक्षाकर्मियों को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
31 नक्सलियों को मार गिराया गया था एक अभियान के दौरान
पिछले साल नवंबर में सुरक्षाबलों ने कर्रेगुट्टा इलाके में उसूर पुलिस थाना की सीमा के तहत ताड़पाला गांव में अपना शिविर लगाया था, जिसे माओवादियों के लिए एक सुरक्षित ठिकाना माना जाता था. साल 2025 के अप्रैल-मई में केंद्रीय और राज्य के सुरक्षाबलों ने कर्रेगुट्टा पहाड़ियों के आसपास घने जंगलों में 21 दिनों तक एक व्यापक अभियान चलाया था और इस दौरान कम से कम 31 नक्सलियों को मार गिराया गया था.
यह भी पढ़ें : Naxal Encounter: 12 से अधिक नक्सली ढेर, छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी
पुलिस ने बताया था कि अभियान के दौरान बलों ने 35 हथियार, 450 बारूदी सुरंग और बड़ी संख्या में डेटोनेटर, विस्फोटक उपकरण, साथ ही 12 हजार किलोग्राम अन्य सामग्री जब्त की थी, जिसमें चिकित्सा आपूर्ति, बिजली के उपकरण, नक्सली साहित्य आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें : कौन है मुठभेड़ में ढेर हुआ नक्सली अनल दा? माओवादी संगठन का माना जाता था बड़ा रणनीतिकार
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




