Table of Contents
Tej Pratap Yadav : बिहार चुनाव का परिणाम 14 नवंबर को घोषित होगा, लेकिन उससे पहले ही सरकार गठबंधन को लेकर संकेत मिलने शुरू हो गए हैं. सरकार गठन की संभावनाओं के बीच एक सवाल लोगों के मन में तेजी से उठ रहा है कि अगर तेज प्रताप यादव चुनाव जीत जाते हैं, तो बिहार और राजद की राजनीति पर इसका कितना असर होगा? तेज प्रताप यादव, लालू यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे हैं, लेकिन लालू यादव ने अपना उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव को चुना है. तेजप्रताप यादव को लालू यादव ने पार्टी से इसलिए निकाल दिया है क्योंकि उनका आचरण सामाजिक मूल्यों के खिलाफ है. तेजस्वी यादव और तेज प्रताप खुलकर एक दूसरे का विरोध तो नहीं करते हैं, लेकिन उनके विरोध लगातार उजागर होते रहे हैं.
तेजप्रताप की जीत से पार्टी पर क्या होगा असर?
तेजप्रताप यादव 2025 के विधानसभा में महुआ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. लालू यादव द्वारा पार्टी से निकाले जाने के बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाई है, जिसे नाम दिया है-जनशक्ति जनता दल. तेजप्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से 2015 में भी विधायक रह चुके हैं, हालांकि 2020 के चुनाव में उन्हें महुआ नहीं,हसनपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया था. 2025 में वो राजद के उम्मीदवार नहीं हैं और महुआ विधानसभा सीट पर उनका मुकाबला राजद के आधिकारिक उम्मीदवार मुकेश रौशन से है. तेजप्रताप और मुकेश रौशन के बीच कांटे की टक्कर है, जीत किसकी होगी यह तो 14 नवंबर को ही पता चलेगा, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर तेजप्रताप यादव चुनाव जीत गए तो क्या होगा?

प्रभात खबर के पाॅलिटिकल एडिटर मिथिलेश कुमार बताते हैं कि तेजप्रताप की जीत से कोई बहुत बड़ा प्रभाव बिहार की राजनीति या राजद पर पड़ेगा ऐसा नहीं है, लेकिन इस जीत के प्रभाव तो दिखेंगे और जिसका असर राजद और परिवार दोनों पर पड़ सकता है. तेजप्रताप की जीत से तेजस्वी के लिए स्थितियां असहज करने वाली हो सकती हैं. खासकर तब जब दोनों विधानसभा में एक साथ होंगे. तेजस्वी के लिए बड़े भाई के खिलाफ बोलना उन्हें असमंजस में डालने वाला होगा, जबकि तेजप्रताप यादव राजद के खिलाफ खुलकर बोल सकते हैं. विधानसभा में तेजस्वी के अतिरिक्त कोई और तो तेजप्रताप के खिलाफ बोलेंगे नहीं, तो यह स्थिति पार्टी के विधायकों के लिए ऊहापोह वाली हो सकती है. दूसरी बात यह भी है कि चुनाव जीतने पर तेज प्रताप यादव की स्थिति मजबूत होगी और अपने पिता की उत्तराधिकार पर वे अपना दावा फिर से कर सकते हैं. यह स्थिति तेजस्वी के लिए परेशान करने वाली हो सकती है, क्योंकि इससे उनके राजनीतिक कद पर असर पड़ेगा.
तेजप्रताप को लेकर परिवार का कैसा है रुख?
तेजप्रताप यादव को लालू यादव ने पार्टी से भले ही निकाल दिया हो, लेकिन तेजप्रताप यादव चुनाव जीत जाएं यह उनकी भी हार्दिक इच्छा है. तेजप्रताप यादव उनके बड़े बेटे हैं और प्रिय भी हैं. राबड़ी देवी के तो तेजप्रताप हमेशा ही प्रिय रहे हैं और तेजप्रताप भी उनसे उतना ही स्नेह करते हैं. छह नवंबर को मतदान से पहले राबड़ी देवी और रोहिणी आचार्य ने तेजप्रताप को जीत के लिए आशीर्वाद दिया. हालांकि मतदान से पहले वे इस विषय पर बात करने से बच रही थीं, लेकिन ठीक मतदान से पहले मां और बहन ने खुलकर तेजप्रताप के समर्थन में बोला है. इससे यह साफ है कि तेजप्रताप का परिवार यह चाहता है कि वे चुनाव जीत जाएं. वहीं तेजस्वी यादव की अगर बात करें, तो उनकी स्थिति इस मामले में थोड़ी अलग है. वे महुआ चुनाव प्रचार के लिए गए थे और अपने भाई के खिलाफ प्रचार किया. तेजस्वी यादव ने राजद के अधिकारिक उम्मीदवार मुकेश रौशन के लिए वोट मांगा, लिहाजा यह माना जा सकता है कि तेजप्रताप की जीत तो तेजस्वी नहीं चाहते हैं.

क्या किंग मेकर बनेंगे तेजप्रताप?
तेजप्रताप यादव अपनी जीत और उसके बाद की रणनीति पर क्या सोचते हैं, यह जानने के लिए उनसे बात करने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन नंबर आउट ऑफ रेंज आ रहा था. ऐसा संभव है कि वे चुनाव में व्यस्त हों, लेकिन लगभग तीन महीने पहले उन्होंने प्रभात खबर के पाॅडकाॅस्ट में यह बात कही थी कि वे 2025 के चुनाव में किंगमेकर की भूमिका में रहना चाहते हैं. उन्होंने यह कहा था कि वे संभावनाओं को तलाशने के लिए किसी पार्टी के पास नहीं जा रहे हैं. इस संबंध में मिथिलेश कुमार बताते हैं कि अगर तेजप्रताप यादव चुनाव जीत जाते हैं और एनडीए की सीटें कुछ कम रहती हैं, तो संभावना है कि तेजप्रताप यादव को साथ लाने की कोशिश की जाए. तेजप्रताप यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा देना, इसी तरह की संभावित रणनीतियों की तरफ इशारा करता है. तेजप्रताप यादव ने अपने सभी विकल्पों को अभी खुला रखा है. पिछले दिनों बीजेपी नेता रविकिशन के साथ एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ उनकी मुलाकात इसी ओर इशारा करती है. चुनाव परिणामों की समीक्षा और संभावित रणनीतियों के लिए धर्मेंद्र प्रधान जैसे बड़े नेता पटना में हैं, हालांकि अभी तक तेजप्रताप के साथ मुलाकात की कोई सार्वजनिक सूचना सामने नहीं आई है.
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर और विशेष आलेख पढ़ने के लिए क्लिक करें
तेजप्रताप की पत्नी कौन हैं?
तेजप्रताप की पत्नी का नाम ऐश्वर्या राय है.
तेजप्रताप यादव की शिक्षा कहां से हुई है?
तेजप्रताप की शिक्षा पटना से हुई है.
तेजप्रताप की उम्र कितनी है?
तेजप्रताप अभी 37 साल के हैं. उनका जन्म 16 अप्रैल 1988 को हुआ है.
तेजप्रताप को राजद से क्यों निकाला गया?
तेजप्रताप यादव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था, जिसमें वे एक महिला के साथ थे. उनके इसी पोस्ट को सामाजिक नियमों के खिलाफ बताकर उनके पिता लालू यादव ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया.
तेजप्रताप की पार्टी का क्या नाम है?
तेजप्रताप यादव की पार्टी का नाम जनशक्ति जनता दल है.
ये भी पढ़ें : वृंदावन के गोविंद देव मंदिर को अकबर ने बनवाया, लेकिन क्रूर परपोते औरंगजेब ने दिया तोड़ने का आदेश, पढ़ें पूरी कहानी

