Bihar Second Phase Voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण में 122 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए रविवार शाम पांच बजे सभाएं, रैलियां, रोड शो और सभी तरह का चुनाव प्रचार पूरी तरह समाप्त हो गया. इस चरण में भाजपा के 53 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. पहले चरण में भाजपा के 48 उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में बंद हो चुकी है. भाजपा कुल 101 सीट पर चुनाव लड़ रही है.
कई बड़े नाम मैदान में
11 तारीख को जिन जिलों में मतदान होगा, उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी व शिवहर भाजपा के गढ़ माने जाते हैं. सीमांचनल के जिले सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार तथा शाहबाद के जिले नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास में उसका प्रदर्शन उनके लिए अन्य जिलों के मुकाबले बहुत कड़ा माना जा रहा है. इस चरण में भाजपा के बड़े चेहरों में झंझारपुर से नीतीश मिश्र, छातापुर से नीरज कुमार सिंह बबलू, बेतिया से रेणु देवी और हरसिद्धि से कृष्णनंदन पासवान शामिल हैं.
मोदी, शाह समेत सभी नेताओं ने झोंकी ताकत
एनडीए की जीत के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा के बिहार के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई बड़े नेताओं ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी.
प्रचार के अंतिम दिन अमित शाह ने रविवार को सासाराम के बाद आखिरी रैली अरवल में की. इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि भाकपा (माले) लिबरेशन बिहार में उद्योग स्थापित नहीं होने देगी. राहुल गांधी बिहार से इटली तक यात्रा निकाल सकते हैं, लेकिन हम घुसपैठियों को यहां नहीं रहने देंगे. उन्होंने दावा किया कि पहले चरण के मतदान से स्पष्ट हो गया है कि राजद- कांग्रेस गठबंधन को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ेगा.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बड़े नेताओं की सभाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – 14
जेपी नड्डा – 11
राजनाथ सिंह – 13
अमित शाह – 24
योगी आदित्यनाथ- 31

