Tej Pratap Yadav: राष्ट्रीय जनता दल(RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल और जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी पर तंज कसा है. बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव महुआ सीट से उम्मीदवार हैं. तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी द्वारा ‘वोट चोरी’ और ‘SIR’ को लेकर लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस तरह के बयानों से कोई चुनावी फायदा नहीं होने वाला है, क्योंकि जनता हकीकत को बखूबी समझ रही है.
Tej Pratap Yadav ने मीडिया से बातचीत में क्या कहा?
रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी के दावों को सिरे से नकारते हुए कहा कि ‘इन सब बातों का कोई फायदा नहीं होने वाला है.’ उन्होंने जोर देकर कहा कि इस तरह के आरोपों से न तो चुनावी माहौल बदलेगा और न ही मतदाताओं का रुझान प्रभावित होगा.
‘मेरी जान को खतरा, दुश्मन मुझे मरवा सकते हैं’- Tej Pratap Yadav
राजनीतिक बयानबाजी के बीच तेज प्रताप यादव ने अपनी निजी सुरक्षा को लेकर एक सनसनीखेज दावा किया. उन्होंने कहा कि उनकी जान को गंभीर खतरा है और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं खतरे में हूं, मेरे दुश्मन मुझे मरवा भी सकते हैं. अब तो हर कोई दुश्मन जैसा लगने लगा है.’
हालांकि, उन्होंने यह खुलासा करने से साफ इनकार कर दिया कि उन्हें किससे खतरा है और वह किसे अपना दुश्मन मानते हैं. उनके इस चौंकाने वाले बयान ने बिहार की राजनीति में एक नई बहस छेड़ दी है.
छोटे भाई तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने इस अवसर पर अपने छोटे भाई और महागठबंधन के CM फेस तेजस्वी प्रसाद यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने स्नेह व्यक्त करते हुए कहा, ‘मेरा आशीर्वाद हमेशा उसके साथ है. वह और आगे बढ़े, यही दुआ है.’

