21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘न लौटानी है राशि न ही लगेगा कोई सूद’, सेकेंड फेज की वोटिंग से पहले CM नीतीश ने महिलाओं को दिया बड़ा संदेश

Bihar Election 2025: CM नीतीश कुमार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत सरकार हर परिवार की एक महिला को 10 हजार रुपये दे रही है. CM नीतीश ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि यह राशि लौटानी नहीं होगी और इस पर किसी तरह का सूद भी नहीं लगेगा.

Bihar Election 2025: CM नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. JDU ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से बताया कि ‘माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी बिहार के हर परिवार की एक महिला को आत्मनिर्भर और उद्यमी बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. इसी दिशा में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत अब तक 1 करोड़ 51 लाख पात्र महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि भेजी जा चुकी है. याद रखें, यह राशि सहायता के रूप में दी गई है, इसे न लौटाना है और न ही इस पर कोई ब्याज लगेगा.’

Bihar Election 2025: महिलाओं को मिलेगा स्वरोजगार का अवसर

26 सितंबर 2025 को NDA सरकार द्वारा घोषित इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. इस योजना के तहत अब तक करीब 1.51 करोड़ पात्र महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये की राशि भेजी जा चुकी है. अगले चरण में शेष महिलाओं को भी यह राशि दी जाएगी.

Bihar Election 2025: 10 हजार रुपये लौटाने की नहीं है जरूरत

सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह राशि लौटानी नहीं होगी, बल्कि यह महिलाओं को छोटा व्यवसाय शुरू करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए दी जा रही मदद है. इस राशि पर किसी प्रकार का ब्याज भी नहीं लगेगा. सफल उद्यमी बनने पर आगे दो लाख रुपये तक का अतिरिक्त सहयोग भी दिया जाएगा.

Bihar Election 2025: महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम

CM नीतीश कुमार ने कहा है कि इस योजना का उद्देश्य हर घर की एक महिला को रोजगार से जोड़ना है, ताकि परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके. सरकार चाहती है कि महिलाएं खुद का व्यवसाय चलाकर समाज में नई पहचान बनाएं. JDU ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों में न आएं और विकास व आत्मनिर्भर बिहार के लिए एनडीए को वोट दें.

Also Read: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की रैली में हादसा, भीड़ के दबाव से गिरा पंडाल

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel