13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की रैली में हादसा, भीड़ के दबाव से गिरा पंडाल

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूर्वी चंपारण में भाजपा नेता पवन सिंह की रैली में जनसैलाब उमड़ पड़ा. भीड़ के अत्यधिक दबाव से पंडाल धराशाई हो गया. पवन सिंह ने अपने रैली में NDA को गरीबों की सरकार बताकर वोट माँगा.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के प्रचार के अंतिम दिन भोजपुरी के पावर स्टार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता पवन सिंह ने पूर्वी चंपारण के मधुबन विधानसभा क्षेत्र के पकड़ी दयाल में NDA प्रत्याशी के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. यह चुनावी दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण रहा क्योंकि आज शाम 5 बजे के बाद से चुनाव प्रचार का शोर पूरी तरह थम जाएगा और 11 नवंबर को मतदान होगा.

Bihar Election 2025: पवन सिंह को देखने पंडाल पर चढ़े समर्थक

पवन सिंह की लोकप्रियता का आलम यह था कि उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में समर्थक जुटे. न केवल पंडाल के नीचे, बल्कि लोग छत, गैलरी और यहाँ तक कि पंडाल के ऊपर भी चढ़कर अपने चहेते कलाकार का बेसब्री से इंतजार करते रहे. अत्यधिक भीड़ के कारण पंडाल पर दबाव इतना बढ़ा कि वह अचानक ढह हो गया. गनीमत रFinal ही कि इस घटना में कोई भी अप्रिय या गंभीर दुर्घटना नहीं हुई और सभी लोग सुरक्षित रहे.

Bihar Election 2025: जनता से NDA को जिताने की अपील की

पवन सिंह ने अपने संबोधन में NDA प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की. उन्होंने जनता से भावुक अपील करते हुए कहा कि NDA की सरकार गरीबों की सरकार है और यह समाज के सभी वर्गों के लिए काम करती है, इसलिए प्रदेश में दोबारा NDA की सरकार बनाना जरूरी है. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन होने के कारण सभी दलों के बड़े नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है.

पवन सिंह सभा में संबोधन करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि ‘आज मैं जो कुछ भी हूँ, वह केवल मेरी माँ और मेरी जनता-जनार्दन के आशीर्वाद और बदौलत हूँ’. उन्होंने रैली में मौजूद हर मतदाता से NDA के पक्ष में वोट करने की अपील भी की.

Also Read: देश में चल रही दो विचारधाराओं की लड़ाई, सीमांचल में BJP-RSS पर जमकर बरसे राहुल गांधी

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel