21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी-नीतीश की जोड़ी ने खत्म किया जंगलराज और नक्सलवाद, अमित शाह बोले- एक-एक घुसपैठिए को निकालेंगे बाहर

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी दिन अरवल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लाल झंडे की आड़ में बिहार में नक्सलवाद लाने की कोशिश हो रही है, लेकिन मोदी-नीतीश की जोड़ी ने राज्य को जंगलराज और हिंसा से मुक्त किया है. आने वाले दिनों में पूरा देश नक्सलवाद से मुक्त हो जायेगा.

Bihar Election 2025: बीजेपी नेता अमित शाह ने रविवार को अरवल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में लाल झंडे की आड़ में नक्सलवाद को फिर से लाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार को जंगलराज और नक्सलवाद से मुक्त किया है. अब किसी की हिम्मत नहीं है कि राज्य में फिरौती, अपहरण या हिंसा का माहौल दोबारा पैदा कर सके.

ऐसा हुआ तो राज्य में नहीं लगेंगे उद्योग

अमित शाह ने कहा कि एनडीए सरकार बिहार में उद्योग और रोजगार बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे ‘लाल झंडे वाले माले कार्यकर्ताओं’ को यहीं अरवल में रोकें ताकि यह विचारधारा पटना तक न पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर लाल झंडे वालों को मौका मिला तो राज्य में उद्योग कभी नहीं लग पाएंगे.

लालू यादव की पार्टी का हो चुका है सफाया- शाह

अमित शाह ने दावा किया कि पहले चरण के मतदान के नतीजों से ही यह साफ है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि लालू यादव की पार्टी का सूपड़ा पहले ही चरण में साफ हो गया है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी धूल झेल नहीं सकते, लेकिन बिहार में घुसपैठियों के पक्ष में यात्रा निकाल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ये घुसपैठिए बिहार के युवाओं की नौकरियां छीन रहे हैं और गरीबों के हक पर डाका डाल रहे हैं. उन्होंने जनता से सवाल किया, “क्या ऐसे लोगों को बिहार में रहना चाहिए?” शाह ने कहा कि राहुल गांधी चाहे जितनी यात्राएं कर लें, बिहार से लेकर इटली तक, लेकिन एनडीए सरकार एक-एक घुसपैठिए को बाहर निकालेगी.

जगजीवन राम को कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया

केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस पर डॉ. भीमराव आंबेडकर और बाबू जगजीवन राम का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब को उनके जीवनकाल में कभी सम्मान नहीं दिया और भारत रत्न भी उन्हें तभी मिला जब कांग्रेस सत्ता से बाहर थी. बाबू जगजीवन राम को भी कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना पर क्या बोले शाह

शाह ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं को सरकार की ओर से 10 हजार रुपए मिल चुके हैं और जल्द ही दो लाख रुपए और दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि राजद वाले कह रहे हैं कि यह योजना बंद कर दी जाएगी, लेकिन वे जान लें कि यह पैसा कोई वापस नहीं ले सकता.

इसे भी पढ़ें: ‘अश्लील गानों का उस्ताद तेजस्वी के साथ घूमता है’, निरहुआ बोले- किसी बयान पर कायम नहीं रहते खेसारी

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel