15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेटी के वर्ल्ड चैंपियन बनते ही क्रांति गौड़ के पिता को मिला इंसाफ, 13 साल बाद नौकरी बहाल

Women World Cup: भारत ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया और टीम में शामिल कई खिलाड़ियों की किस्मत बदल गई. तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को उनका खोया सम्मान वापस मिल गया. 13 साल पहले सस्पेंड हुए उनके पिता को पुलिस विभाग में वापस से नौकरी मिल गई. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने क्रांति को जीत के बाद यह सौगात दी. उनके पिता को 2012 में चुनाव ड्यूटी के दौरान सस्पेंड कर दिया गया था.

Women World Cup: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रही क्रांति गौड़ की सफलता की कहानी बहुत ही मार्मिक है. क्रांति अपनी तेज गेंदबाजी प्रतिभा के लिए चुनी गईं और विश्व कप से कुछ महीने पहले ही अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल की गईं. गौड़ ने खुलासा किया था कि उनकी सबसे बड़ी इच्छा अपने पिता को न्याय दिलाना था, जो उनके गृह जिले छतरपुर में एक पूर्व पुलिस कांस्टेबल थे. क्रांति का कहना है कि उन्हें 2012 में पुलिस बल से गलत तरीके से हटा दिया गया था, जब वह चुनावी ड्यूटी पर थे. Kranti Gaur father gets justice after daughter becomes world champion get job after 13 years

क्रांति के पिता को फिर से मिलेगी पुलिस की नौकरी

तेज गेंदबाज ने विश्व कप जीत के बाद अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश में वापसी की और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उन्हें सम्मानित किया और उनके पिता को पुनः पुलिस बल में शामिल होते देखने और उनकी इच्छा पूरी कर दी. क्रांति ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक साक्षात्कार में ये बताया. भोपाल स्थित मुख्यमंत्री आवास में आयोजित समारोह में सीएम डॉ मोहन यादव ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा, ‘क्रांति ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है. यह उचित ही है कि उसके पिता का सम्मान भी बहाल हो.’

View this post on Instagram

A post shared by Dr Mohan Yadav (@drmohanyadav51)

वर्ल्ड कप जीतते ही करोड़पति बनीं क्रांति

क्रांति के पिता मुन्ना लाल गौड़ 2012 में सस्पेंड कर दिए गए थे और इस वजह से क्रांति और उनके परिवार को काफी मुश्किल हालातों से गुजरना पड़ा. उनके बड़े भाई ने बस कंडक्टर की नौकरी कर अपने परिवार को पालन-पोषण किया. क्रांति 8 भाई-बहन हैं. इस गेंदबाज ने बताया था, ‘ऐसे भी दिन थे जब हमारे पास एक वक्त का खाना भी नहीं होता था.’ अब विश्व कप विजेता बनने के बाद, क्रांति ने अपने और अपने परिवार की किस्मत अपने हाथों में ले ली. बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम और सपोर्ट स्टाफ को 51 करोड़ रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा की, जिससे क्रांति जैसी खिलाड़ियों की बड़ी मदद हो जाएगी.

गौड़ ने विश्व कप में किया शानदार प्रदर्शन

क्रांति गौड़ विश्व कप में 8 मैचों में 9 विकेट लिए, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ रहा, जहां उन्होंने 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के अहम मैच में भी 2 विकेट लिए. क्रांति ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई की पारी में एलिसा हीली को शुरुआत में ही आउट कर दिया, जिससे ऑस्ट्रेलिया को बड़ा नुकसान हुआ. गौड़ का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा, क्योंकि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घोषणा की है कि 15 नवंबर को राज्य में आदिवासी गौरव दिवस के रूप में जबलपुर में गौड़ को सम्मानित करने के लिए उनके गृह राज्य में उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें…

IPL 2026: इस तारीख हो होगी मिनी नीलामी, 2022 के बाद पहली बार भारत में सजेगा बाजार

IPL 2026: संजू सैमसन के बदले CSK से इस खिलाड़ी को मांग रहा RR, फंस गया ट्रेड

6,6,6,6,6,6,6,6: मेघालय के इस बैटर ने जड़े लगातार 8 छक्के, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड; VIDEO

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel