13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2026: संजू सैमसन के बदले CSK से इस खिलाड़ी को मांग रहा RR, फंस गया ट्रेड

IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खिलाड़ियों के ट्रेड को लेकर अफवाहें एक बार फिर जोर पकड़ने लगी हैं. संजू सैमसन के सीएसके में जाने की बातें हो रही हैं. इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राजस्थान सीएसके से सैमसन के बदले एक ऐसे खिलाड़ी की मांग कर रहा है, जिसे वे छोड़ना नहीं चाहते हैं. पहले चर्चा थी कि सीएसके सैसमन के बदले रवींद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स में भेज सकता है, अब इसमें डेवाल्ड ब्रेविस का भी नाम शामिल हो गया है.

IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने फैंस से अपील की है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) के ट्रेड के लिए आधिकारिक पुष्टि का इंतजार करें, बावजूद इसके सैमसन के ट्रेड अफवाहें रविवार को तेज हो गईं. रिपोर्टों में दावा किया गया कि फ्रैंचाइजी इस सौदे पर गंभीरता से काम कर रही है. चेन्नई ने कथित तौर पर पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा को सीधे अदला-बदली का प्रस्ताव दिया है, जिससे संभवतः जडेजा 16 साल बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ फिर से जुड़ सकते हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई ने शुरुआत में किसी भी खिलाड़ी को बेचने से इनकार कर दिया था और इस हफ्ते की शुरुआत में बातचीत फिर से शुरू की. IPL 2026 RR is seeking this player from CSK in exchange for Sanju Samson trade is stuck

डेवाल्ड ब्रेविस को मांग रहा है राजस्थान रॉयल्स

सैमसन और जडेजा दोनों की कीमत 18 करोड़ रुपये होने के कारण, यह सौदा पक्का हो सकता है. हालांकि राजस्थान का एक और खिलाड़ी को शामिल करने पर जोर देने से मामला और पेचीदा हो सकता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि राजस्थान जिस दूसरे खिलाड़ी को चाहता है, वह दक्षिण अफ्रीका के उभरते सितारे डेवाल्ड ब्रेविस हैं, जो पिछले सीजन के बीच में चेन्नई खेमे में शामिल हुए थे. इस साल सितंबर में दक्षिण अफ्रीका 20 नीलामी में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने इस युवा खिलाड़ी के लिए रिकॉर्ड बोली लगाई थी.

सनराइजर्स ने भी दिखाई थी ट्रेड में रुचि

राजस्थान रॉयल्स के मुख्य मालिक मनोज बडाले ट्रेड बातचीत की अगुवाई कर रहे हैं, लेकिन चेन्नई अपने फैसले पर अड़ा हुआ है कि वे जडेजा के अलावा किसी और खिलाड़ी को नहीं छोड़ सकते, इसलिए गेंद राजस्थान रॉयल्स के पाले में है. सनराइजर्स हैदराबाद उन अन्य फ्रेंचाइजी में से एक थी, जिन्होंने सैमसन को खरीदने में रुचि दिखाई थी, लेकिन कथित तौर पर पीछे हट गई क्योंकि वे अपने शीर्ष चार में से किसी को भी अलग नहीं करना चाहते थे, जिसमें ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन शामिल हैं.

CSK ने सोशल मीडिया पर किया मजाकिया पोस्ट

चेन्नई और सनराइजर्स के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी रुचि दिखाई है. इससे पहले शनिवार को, चेन्नई से जुड़े विभिन्न व्यापारिक सौदों की अफवाहों के बीच, पांच बार की चैंपियन टीम ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार क्लिप जारी की थी, जिसमें सीईओ कासी विश्वनाथन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट दिखाते हुए अनुमान लगाया था कि प्रीति जिंटा के बदले उन्हें पंजाब किंग्स में ट्रेड किए जाने की अफवाह है. इस छोटी क्लिप के अंत में एक टेक्स्ट संदेश था, ‘व्यापार संबंधी अफवाहें मानसिक स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकती हैं. समझदारी के लिए आधिकारिक घोषणा तक इंतजार करें.’

ये भी पढ़ें-

NZ vs WI: न्यूजीलैंड ने रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 9 रन से हराया, सीरीज में 2-1 बढ़त

Watch: ऐसा क्रेज देखा है कहीं… धोनी ने फैन की बाइक पर दिया ऑटोग्राफ, वीडियो वायरल

Viral Video: सूर्यकुमार यादव ने ये क्या किया! तिलक वर्मा के बर्थडे का सेलिब्रेशन देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel