22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: ऐसा क्रेज देखा है कहीं… धोनी ने फैन की बाइक पर दिया ऑटोग्राफ, वीडियो वायरल

MS Dhoni Gave Autograph on Bike: एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक फैन की बाइक देखकर रुक जाते हैं और उस पर ऑटोग्राफ दे देते हैं. फैंस माही की सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

MS Dhoni Gave Autograph on Bike: क्रिकेट की दुनिया में कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अक्सर चर्चा में बने रहते है. धोनी एक बार फिर अपने सरल स्वभाव और जमीनी अंदाज की वजह से सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है, जिसमें माही एक फैन की बाइक देखकर अचानक रुक जाते हैं और उसकी रिक्वेस्ट पर बाइक पर अपना ऑटोग्राफ भी दे देते हैं. लोगों को माही का यह सादगी भरा अंदाज एक बार फिर पसंद आ रहा है.

फैन की बाइक धोनी का ऑटोग्राफ

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एमएस धोनी के पास एक फैन अपनी बाइक लेकर आता है और जैसे ही वह धोनी को अपनी बाइक दिखाता है, माही तुरंत रुक जाते हैं. फैन उनसे बाइक पर ऑटोग्राफ देने की रिक्वेस्ट करता है और धोनी बिना कोई झिझक उसी वक्त बाइक पर साइन कर देते हैं. यह नजारा देखकर आसपास मौजूद लोग खुश होकर वीडियो बनाते नजर आए. 

बाइक का साइलेंसर देखकर हैरान हुए माही

ऑटोग्राफ देने के बाद फैन बाइक स्टार्ट करके धोनी को दिखाता है. जैसे ही बाइक की आवाज आती है, धोनी साइलेंसर देखकर थोड़ा चौंक जाते हैं… और मुस्कुरा देते हैं. धोनी की रिएक्शन को देखकर फैन भी बेहद खुश हो जाता है. बता दें कि माही को बाइक और कारों का जबरदस्त शौक है. उनके गैराज में कई सुपरबाइक और विंटेज कारें खड़ी रहती हैं.

धोनी का सरल स्वभाव

एम.एस. धोनी हमेशा से अपने शांत, विनम्र और सहज व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं. मैदान पर हो या मैदान के बाहर, उनका सादगी भरा अंदाज उन्हें बाकी क्रिकेटरों से अलग बनाता है. उनकी यही सादगी फैंस को उनसे और भी जोड़ देती है. यही वजह है कि धोनी को सिर्फ क्रिकेटर नहीं बल्कि एक आइकन माना जाता है.

रिटायरमेंट की चर्चाओं पर लगा ब्रेक

काफी समय से यह अटकलें थीं कि धोनी अब आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं. लेकिन अब CSK ने इन खबरों पर पूरी तरह विराम लगा दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स के CEO काशी विश्वनाथन ने आधिकारिक बयान में कहा है कि धोनी IPL 2026 में खेलेंगे. उन्होंने साफ कहा धोनी ने बता दिया है कि वह अगले सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे. काशी विश्वनाथन के इस बयान के बाद फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया पर माही के फैंस उनकी वापसी को लेकर जश्न मना रहे हैं.

धोनी की IPL का सफर

धोनी को IPL 2025 में CSK ने 4 करोड़ रुपये में अनकैप्ड प्लेयर कैटेगरी में रिटेन किया था. हालांकि इस सीजन में CSK का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और टीम आखिरी नंबर पर रही. आईपीएल 2025 के बीच में रुतुराज गायकवाड़ की चोट के बाद धोनी ने फिर से टीम की कप्तानी भी संभाली थी. लेकिन टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. माही ने सीएसके के लिए अबतक पांच बार IPL में चैंपियन बनाया है. उन्होंने अब तक IPL में 278 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38.30 के औसत से 5439 रन बनाए है. इसके साथ ही धोनी के नाम IPL में कुल 24 फिफ्टी भी है और उनका बेस्ट स्कोर 84 नाबाद है. ये आंकड़े बताते हैं कि क्यों माही को IPL का सबसे सफल कप्तान और सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी माना जाता है.

ये भी पढ़ें-

Viral Video: सूर्यकुमार यादव ने ये क्या किया! तिलक वर्मा के बर्थडे का सेलिब्रेशन देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

हम फायर एंड आइस नहीं… अभिषेक शर्मा ने शुभमन गिल के साथ अपनी जोड़ी को लेकर कहीं बड़ी बात

कप्तान सूर्यकुमार ने की ओपनिंग जोड़ी की तारीफ, जानें गिल और अभिषेक के बारे में क्या कहा?

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel