भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी चतुर कप्तानी और विकेटकीपिंग के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. झारखंड के रांची से आने वाले एमएस धोनी ने तीनों फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की है. धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतायी है. इसके अलावा उनकी कप्तानी में भारत ने कई एशिया कप का खिताब भी जीता है. उन्होंने 15 अगस्त 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. धोनी फिलहाल आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के लिए कप्तानी करते हैं. उनकी कप्तानी में सीएसके चार बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है. धोनी एक क्रिकेटर होने के अलावा भारतीय आर्मी में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं. धोनी पद्म भूषण, पद्म श्री और मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी हैं.