ePaper

MS Dhoni ने शुरू की IPL 2026 की तैयारी, नेट्स में बहा रहे पसीना, Video Viral

24 Jan, 2026 4:58 pm
विज्ञापन
MS Dhoni at JSCA

एम एस धोनी नेट्स के दौरान

MS Dhoni Viral Video: IPL 2026 के शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने अभ्यास शुरू कर दिया है. रांची में धोनी का अभ्यास करते हुए वीडियो सामने आया है, जिसे झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया. 44 साल की उम्र में भी धोनी मैदान पर मेहनत करते दिख रहे हैं.

विज्ञापन

MS Dhoni Viral Video: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एम एस धोनी (MS Dhoni) का छोटा सा वीडियो पोस्ट किया गया. इसमें धोनी नेट्स के लिए तैयार होते दिखाई दे रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया कि देखिए कौन लौट आया है. राज्य का गौरव महेंद्र सिंह धोनी. इस वीडियो के सामने आते ही फैंस में जोश भर गया. कुछ ही देर में हजारों लाइक और कमेंट आ गए. लंबे समय से धोनी की फिटनेस और भविष्य को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच यह वीडियो काफी अहम माना जा रहा है.

वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन

इंस्टाग्राम पर शेयर इस  वायरल वीडियो पर फैंस अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं, जिसमें एक यूजर @_anitkumar._001 ने लिखा झारखंड के धोनी और सौरव की ओजी हिटर जोड़ी. वहीं एक और यूजर @offx_narendra.a7 लिखते है कि मार्च का इंतजार कर रहे है सिर्फ आपके लिए. इसी तरह और भी फैंस तरह-तरह के इमोजी शेयर कर अपने प्यार को दिखा रहे हैं.

IPL 2026 MSD Viral Post
वायरल पोस्ट के कमेंट
fans Reaction on MSD Post
वायरल पोस्ट के कमेंट

गायकवाड़ की शानदार फॉर्म

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ इस समय घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) में शानदार फॉर्म में हैं. लगातार रन बना रहे गायकवाड से टीम को काफी उम्मीदें हैं. हालांकि इसके बावजूद धोनी टीम के सबसे बड़े चेहरे बने हुए हैं. पांच बार की चैंपियन सीएसके इस बार छठा खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. अनुभव और युवा जोश का मेल इस टीम की सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है.

पिछले सीजन में सबसे नीचे रही थी टीम

पिछला IPL सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी निराशाजनक रहा था. टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही और सिर्फ चार मुकाबले ही जीत सकी. धोनी का भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने 13 पारियों में 196 रन बनाए. औसत 24 से ऊपर और स्ट्राइक रेट 135 के आसपास रहा. गायकवाड के चोटिल होने पर धोनी ने कुछ मैचों में कप्तानी भी संभाली. इसके बावजूद टीम लय में नहीं आ सकी.

नए खिलाड़ियों से बढ़ी उम्मीदें

CSK के लिए पिछला सीजन युवाओं के लिहाज से सकारात्मक रहा. डेवॉल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे और उर्विल पटेल जैसे युवा खिलाड़ियों ने प्रभावित किया. इस बार टीम ने दो अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेला है. उत्तर प्रदेश के ऑलराउंडर प्रशांत वीर और राजस्थान के विकेटकीपर कार्तिक शर्मा को 14 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा गया. दोनों आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने. संजू सैमसन के टीम में आने के बाद धोनी के रोल को लेकर चर्चा जरूर है लेकिन फैंस को उम्मीद है कि फिनिशर थाला एक बार फिर अपने अंदाज में मैच पलटते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें-

बीच मैदान हार्दिक पांड्या और मुरली कार्तिक में हुई बहस? वायरल वीडियो ने मचाया बवाल

यहां बहुत अच्छा लगता है, रचिन रविंद्र ने भारत में क्रिकेट खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान

शिवम दुबे का बड़ा खुलासा, बताया क्यों खास है सूर्यकुमार यादव की बैटिंग और ईशान का अंदाज?

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें