Tilak Varma Birthday Celebration: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां T20 मैच बारिश की वजह से भले ही अधूरा रह गया हो, लेकिन टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में जश्न और मस्ती का माहौल देखने को मिला. भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की, और इसी जीत के साथ टीम ने युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) का 23वां जन्मदिन बेहद धूमधाम से मनाया. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो यह दिखाता है कि यह युवा टीम मैदान पर ही नहीं, बल्कि एक परिवार की तरह मिलकर जश्न भी मनाती है.
नहीं रुका टीम इंडिया का जश्न
ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर शनिवार को खेला जाने वाला पांचवा T20 मैच शुरू तो हुआ, लेकिन छठे ओवर के बाद बारिश ने फिर दखल दे दिया. लगातार तेज बारिश के चलते मैच को रद्द करना पड़ा और भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली. इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बदलाव करते हुए तिलक वर्मा को आराम दिया और उनकी जगह रिंकू सिंह को मौका मिला. भले ही तिलक मैदान पर नहीं उतरे, लेकिन ड्रेसिंग रूम में उनके नाम का जश्न खूब हुआ.
ड्रेसिंग रूम में केक स्मैश
सीरीज जीत के बाद जैसे ही टीम ड्रेसिंग रूम पहुंची, माहौल अचानक पार्टी में बदल गया. तिलक वर्मा केक लेकर खड़े थे और साथी खिलाड़ी उनका इंतजार कर रहे थे. इस दौरान सूर्यकुमार यादव का एंटरटेनमेंट मोड ऑन हो चुका था. वीडियो में सूर्यकुमार यादव एक ग्लास में कुछ मिलाते हुए मजाक में कहते दिखे मैं चाहता हूं तुम्हारे बाल और अच्छे दिखें.
जैसे ही तिलक केक काटने लगे, कप्तान सूर्या ने पूरा ग्लास उनके सिर पर उड़ेल दिया. पूरी टीम ठहाकों से गूंज उठी.
अर्शदीप और तिलक की मस्ती
जैसे ही सूर्या ने चेहरे पर केक लगाया, तुरंत ही अर्शदीप सिंह भी इस मजेदार हमले में शामिल हो गए. उन्होंने भी तिलक पर केक लगाया, जिसके बाद तिलक ने भी पलटकर जवाब दिया. इसी बीच यह धमाल देखकर शिवम दूबे हंसते-हंसते दूर भागने लगे, उनके हाथ में रखा स्ट्रॉबेरी का टुकड़ा भी गिर गया. पीछे से एक खिलाड़ी मजाक में चिल्लाता सुनाई दिया पंजाबी आ गए… पूरा ड्रेसिंग रूम हंसी और खुशी से भर गया.
तिलक वर्मा का भावुक संदेश
तिलक ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए लिखा सबसे बेहतरीन टीम के साथ मेरा जन्मदिन… यादें बनाना और साथ में जस्न मनाना हमेशा खास. उनकी यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई. 23 साल के तिलक, जो 2002 में जन्मे हैं, अब भारतीय टीम के मिडल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाते हैं. खासकर स्पिन के खिलाफ उनका आत्मविश्वास और स्ट्राइक रोटेशन टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
नजरें साउथ अफ्रीका सीरीज पर
हालांकि तिलक को इस सीरीज में ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन टीम में उनकी भूमिका लगातार मजबूत हो रही है. अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज खेलने जा रही है, जो अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. तिलक के पास यहां खुद को साबित करने और प्लेइंग XI में जगह पक्की करने का सुनहरा मौका होगा.
ये भी पढ़ें-
हम फायर एंड आइस नहीं… अभिषेक शर्मा ने शुभमन गिल के साथ अपनी जोड़ी को लेकर कहीं बड़ी बात
कप्तान सूर्यकुमार ने की ओपनिंग जोड़ी की तारीफ, जानें गिल और अभिषेक के बारे में क्या कहा?

