NZ vs WI: न्यूजीलैंड ने रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 9 रन से हराया, सीरीज में 2-1 बढ़त

न्यूजीलैंड ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 9 रन से मात दी
NZ vs WI: न्यूजीलैंड ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 9 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. काइल जैमीसन ने लगातार दूसरे मैच में आखिरी ओवर में कमाल दिखाया. रोमारीयो शेफर्ड और स्प्रिंगर की ताबड़तोड़ साझेदारी भी मेहमान टीम को जीत नहीं दिला सकी. ईश सोढ़ी और डफी की गेंदबाजी भी चमकी.
NZ vs WI: न्यूजीलैंड के पेसर काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) ने लगातार दूसरे मैच में अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को एक और रोमांचक जीत दिलाई. वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल में 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कड़ी टक्कर दी, लेकिन पूरी टीम 168 पर आउट हो गई. जिसके चलते न्यूजीलैंड ने तीसरी टी20 मैच को 9 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. (New Zealand Beat West Indies by 9 Runs).
आखिरी ओवर में जैमीसन का कमाल
मुकाबले का सबसे रोमांचक हिस्सा आखिरी ओवर था. वेस्टइंडीज को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे और क्रीज पर थे रोमारीयो शेफर्ड, जो बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे थे. लेकिन जैमीसन ने दबाव में शानदार लाइन-लेंथ रखी. पहले चार गेंदों से सिर्फ दो रन दिए और पांचवीं गेंद पर शेफर्ड को डीप में कैच कराकर मैच खत्म कर दिया. शेफर्ड ने 49 रन की करियर की बेस्ट पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. जैमीसन ने इससे पहले ऑकलैंड में खेले गए दूसरे मैच में भी अंतिम ओवर में सिर्फ 12 रन दिए थे और टीम को 3 रन की जीत दिलाई थी.
शेफर्ड- स्प्रिंगर की जोरदार वापसी
177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन बीच के ओवरों में टीम अचानक लड़खड़ा गई. टीम ने 13वें ओवर तक सिर्फ 88 रन पर आठ विकेट खो दिए थे. ऐसा लग रहा था कि मुकाबला एकतरफा हो जाएगा. लेकिन इसके बाद रोमारीयो शेफर्ड और शमार स्प्रिंगर ने हालात बदलते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. दोनों ने मिलकर 6.3 ओवर में 78 रन जोड़ दिए. स्प्रिंगर ने 39 रन बनाए, लेकिन आखिरी ओवर से पहले जैकब डफी ने उन्हें शानदार कैच और बोल्ड कर दिया.
कॉन्वे की शानदार फिफ्टी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत मजबूत रही. ओपनर डेवोन कॉनवे ने 56 रन (34 गेंद) की तेज पारी खेली. उनके आउट होने के बाद टीम थोड़ा लड़खड़ाई क्योंकि लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे. मिडिल ऑर्डर में केवल डेरिल मिशेल ही जमकर खेले, उन्होंने 41 रन बनाए. टीम ने 20 ओवर में 177/9 का स्कोर बनाया, जो आखिरकार मैच जीतने के लिए काफी साबित हुआ.
डफी और सोढ़ी की शानदार गेंदबाजी
न्यूजीलैंड की जीत में गेंदबाजी एक बड़ा फैक्टर रही. जैकब डफी ने 3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की शुरुआत बिगाड़ दी, वहीं ईश सोढ़ी ने भी 3/34 के आंकड़े के साथ महत्वपूर्ण ओवरों में विकेट हासिल किए. सोढ़ी ने इस प्रदर्शन के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया. वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके अब कुल 156 विकेट हैं. उनसे आगे केवल रशीद खान (182) और टिम साउथी (164) हैं.
सीरीज में बनी रोमांचक
सीरीज के पहले तीनों मैच बेहद रोमांचक रहे हैं, और हर बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीत के करीब पहुंचकर भी चूक गई है. दोनों टीमों के निचले क्रम के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं और मुकाबले लगातार कड़े हो रहे हैं. ईश सोढ़ी ने मैच के बाद कहा दिल की धड़कन तेज हो जाती है, लेकिन हमारे डेथ बॉलर्स कमाल कर रहे हैं. वेस्टइंडीज की निचले क्रम से जो हिटिंग आ रही है, वो देखने लायक है. अब चौथा टी20 भी सोमवार को नेल्सन में खेला जाएगा, जहां वेस्टइंडीज सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगी, जबकि न्यूजीलैंड इसे अपने नाम करना चाहेगा.
ये भी पढ़ें-
Watch: ऐसा क्रेज देखा है कहीं… धोनी ने फैन की बाइक पर दिया ऑटोग्राफ, वीडियो वायरल
हम फायर एंड आइस नहीं… अभिषेक शर्मा ने शुभमन गिल के साथ अपनी जोड़ी को लेकर कहीं बड़ी बात
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




