13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

8 October Top News: हिमाचल में भीषण बस हादसा…राबड़ी देवी के आवास पर RJD समर्थकों का बवाल, एक क्लिक में पढ़ें बुधवार की टॉप 20 खबर

8 October Top News: हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन का कहर जारी है. मंगलवार की शाम एक बस लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई, जिससे 18 से अधिक लोगों की मौत हो गई. बिहार से बड़ी खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी समर्थकों ने फिर से बवाल किया है. महिला वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हरा दिया. ऐसे ही देश-दुनिया से जड़ी 20 बड़ी खबरों को हम एक साथ, एक जगह पर दिखा रहे हैं, आपकी सुविधा के लिए. यानी एक क्लिक में आप सुबह की बड़ी खबरों को जान सकते हैं.

1. हिमाचल में भूस्खलन की चपेट में आई बस, कई लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम एक निजी बस के भूस्खलन की चपेट में आने से कम से कम 18 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि तीन को बचा लिया गया. दुर्घटना झंडूता विधानसभा क्षेत्र के भालूघाट इलाके में हुई. बस में 30-35 यात्री सवार थे. पूरी खबर यहां पढ़ें.

2. RJD समर्थकों ने रोकी लालू यादव की गाड़ी

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इस बीच मंगलवार को एक बार फिर से आरजेडी समर्थकों ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर जमकर बवाल किया. पूरी खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें.

3. बिहार चुनाव: जल्द होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने बताया अगले 24 घंटे में सीट बंटवारे की घोषणा कर दी जाएगी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

4. बिहार विधानसभा चुनाव में 21 एजेंसियों की होगी तैनाती

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. सुरक्षा के लिए 21 एजेंसियों को सौंपी गई है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

5. सैलून किंग जावेद हबीब पर 20 FIR दर्ज

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे सहित 3 लोगों के खिलाफ संभल पुलिस ने 20 एफआईआर दर्ज किया है. जावेद पर धोखाधड़ी का आरोप है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

6. Tomato Seeds Price: चांदी को भी टक्कर दे रहा लाल टमाटर

टमाटर के हाइब्रिड बीजों की कीमतों ने चांदी को भी पीछे छोड़ दिया है. जहां एक किलो चांदी 1.54 लाख रुपये में बिक रही है, वहीं टमाटर के कुछ हाइब्रिड बीजों के दाम 1.5-2 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

7. Salary Hike: भारत में साल 2026 में सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी

भारत में साल 2026 में वेतन में औसतन 9% की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जो 2025 की तुलना में अधिक है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

8. Women World Cup 2025: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में मंगलवार को इंग्लैंड की टीम ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया. पूरी खबर यहां देखें.

9. धोनी, रोहित और विराट के क्लब में होगी इन महिला क्रिकेटरों की एंट्री

भारतीय महिला टीम की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज और आंध्र की विकेटकीपर रवि कल्पना को बड़ा सम्मान मिलने वाला है. दोनों के नाम पर स्टेडियम में स्टैंड बनाए जाएंगे. दोनों खिलाड़ी एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली के क्लब में शामिल हो जाएंगी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

10. झारखंड के आदिवासी विद्यार्थी फ्री में कर सकेंगे मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी

झारखंड के मंत्री चमरा लिंडा ने आदिवासी विद्यार्थियों के लिए बड़ी घोषणा की है. कहा है कि 300 मेधावी आदिवासी विद्यार्थियों को फ्री में मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग करने का मौका मिलेगा. सरकार इसकी व्यवस्था करेगी. विस्तृत रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें.

11. झारखंड के गढ़वा में ऑनर किलिंग, बेटी और एक दिन के नवजात को मार डाला

गढ़वा जिले में एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. पिता ने अपनी 17 साल की बेटी और उसके एक दिन के नवजात शिशु की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. विस्तृत समाचार पढ़ने के लिए क्लिक करें.

12. UGC NET दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से यूजीसी नेट 2025 दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बार 85 विषयों के लिए परीक्षा होगी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 7 नवंबर 2025 तक का समय दिया गया है. परीक्षा से जुड़ी पूरी डिटेल्स के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.

UGC NET December 2025 Application Details

13. बिहार में Work Inspector की बंपर वैकेंसी, 10वीं पास करें अप्लाई

बिहार टेक्निकल स्टेट काउंसिल (BTSC) की तरफ से वर्क इंस्पेक्टर के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 1114 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें आवेदन करने की तारीख, आवेदन का तरीका और योग्यता की डिटेल्स नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.

BTSC Work Inspector Recruitment 2025

14. इस दिवाली सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म थामा

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थामा इस दिवाली यानी 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

15. ‘कांतारा: चैप्टर 1′ ने कमाई का बनाया रिकॉर्ड

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1′ ने दुनियाभर में एक बड़ा इतिहास रच दिया है. फिल्म ने रिलीज के पांच दिनों में तान्हाजी – द अनसंग वॉरियर (₹361 करोड़) और पुष्पा – द राइज (₹350.10 करोड़) जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पछाड़ चुकी है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

16. Gpay, PhonePe, Paytm की तरह Arattai से भी कर पाएंगे पेमेंट

जोहो ने भारत में नए पॉइंट ऑफ सेल (POS) डिवाइस लॉन्च कर दिए हैं और जल्द ही Arattai ऐप में Zoho Pay भी जोड़ने वाला है. यानी आप सीधे Arattai ऐप से ही पैसे भेज और पा सकेंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें.

17. 2025 Mahindra Bolero और Bolero Neo लॉन्च रिव्यू: कीमत ₹7.99 लाख से शुरू

Mahindra ने अपनी लोकप्रिय SUV Bolero और Bolero Neo को 2025 मॉडल के रूप में नए अवतार में पेश किया है. दोनों गाड़ियों (2025 Mahindra Bolero, Bolero Neo) को नये डिजाइन अपडेट्स, फीचर्स और टॉप वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गया है, जिससे ये अब पहले से ज्यादा प्रीमियम और आधुनिक नजर आती हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

18. बिहार चुनाव में विवाद की वजह बने SIR पर अब SC के पाले में कुछ खास नहीं

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार 7 अक्टूबर को अपना फाइनल जजमेंट देना वाला है. इस बीच चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस परिस्थिति में संविधान के अनुच्छेद 329 की वजह से सुप्रीम कोर्ट SIR पर कोई ऐतिहासिक फैसला सुनाएगा इसकी संभावना बहुत है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

19. तीन वैज्ञानिकों को मिला फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार

जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को डिजिटल प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने वाली ‘क्वांटम टनलिंग’ पर शोध के लिए फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार दिये जाने की मंगलवार को घोषणा की गई. पूरी खबर यहां पढ़ें.

20. पीएम मोदी ने 25 साल पहले सरकार के मुखिया के रूप में शुरू किया था सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के मुखिया के रूप में अपने 25 साल के सफर को याद किया. उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में इस यात्रा की शुरुआत की थी और अब देश के प्रधानमंत्री के रूप में सरकार की अगुआई कर रहे हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel