UGC NET December 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के इच्छुक छात्रों के लिए काम की खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से यूजीसी नेट 2025 दिसंबर सेशन की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए NTA UGC NET की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा.
यूजीसी नेट परीक्षा में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 7 अक्टूबर 2025 से 7 नवंबर 2025 तक का समय दिया गया है. हालांकि, फिलहाल परीक्षा की तारीख घोषित नहीं हुई है. इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
UGC NET December 2025: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट की होम पेज पर New Updates के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर Online registration for UGC–NET December 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
- आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
Online registration for UGC–NET December 2025 यहां डायरेक्ट अप्लाई करें.
NTA ने दी जानकारी
UGC NET Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन?
यूजीसी नेट परीक्षा में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए. इसमें पोस्ट ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर के स्टूडेंट भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए न्यूनतम 55% मार्क्स जरूरी है.
What is Application Fees for UGC NET: कितनी है एप्लीकेशन फीस?
यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने के लिए फीस जमा करना जरूरी है. इसमें फीस के तौर पर जनरल कैटेगरी के लिए 1150 रुपये तय है. वहीं, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवार 600 रुपये फीस का भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा SC, ST और PwD कैंडिडेट्स के लिए फीस 325 रुपये है.
When UGC NET December 2025: कब होगी परीक्षाएं?
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा की तारीख फिलहाल तय नहीं है. हालांकि, एनटीए की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार, परीक्षाएं नवंबर के चौथ हफ्ते या दिसंबर महीने में हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: IIIT लखनऊ में 14500000 का प्लेसमेंट पैकेज, Google नहीं इस कंपनी में मिली जॉब

