बीते कुछ सप्ताह से एक ऐप ने तहलका मचा रखा है. आपके कानों में भी अब तक उस ऐप का नाम आ गया होगा, या शायद आपने उसे इस्तेमाल भी करना शुरू कर ही दिया होगा. हम बात कर रहे हैं Zoho की चैटिंग ऐप Arattai के बारे में. इस ऐप को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यहां तक की लोग इसे देसी व्हाट्सऐप भी कहने लगे हैं.
Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बु अक्सर X पर ट्वीट करके ऐप, कंपनी की स्ट्रेटजी और प्लानिंग के बारे में अपडेट देते रहते हैं. आज फिर से उन्होंने एक नए फीचर की झलक दिखाई है, जो पहले से ही व्हाट्सऐप में मौजूद है. आइए जानते हैं आखिर कौन सा है वो फीचर जिसके लिए श्रीधर वेम्बु ने यूजर्स से थोड़ा समय मंगा है.
Zoho ने लॉन्च किया POS डिवाइस
Zoho ने पेमेंट सेक्टर में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए अपना खुद का पॉइंट ऑफ सेल (POS) डिवाइस लॉन्च किया है. कंपनी के फाउंडर वेम्बु ने X पर पोस्ट करके बताया कि ये डिवाइस क्रेडिट/डेबिट कार्ड और QR कोड से पेमेंट लेने की सुविधा देता है. इसमें साउंड बॉक्स भी लगा हुआ है.
क्या होता है POS डिवाइस?
Point of Sale (POS) डिवाइस एक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम है जिसका इस्तेमाल बिजनेस अपने सेल्स ट्रांजैक्शन पूरा करने के लिए करते हैं. इसकी मदद से दुकानदार कैश लेने की जगह डेबिट या क्रेडिट कार्ड, UPI या मोबाइल वॉलेट से पेमेंट रिसीव कर सकते हैं.
Arattai ऐप से जल्द कर पाएंगे पेमेंट
वेम्बू ने अपने X पोस्ट पर बताया कि Zoho ने NPCI की NBBL के साथ हाथ मिलाया है ताकि भारत में डिजिटल पेमेंट सिस्टम को और मजबूत बनाया जा सके. इसके अलावा, Zoho का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Arattai जल्द ही Zoho Pay से जुड़ने वाला है. यानी अब आप सीधे Arattai ऐप से ही पैसे भेज और पा सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Arattai का वो एक फीचर, जिसका WhatsApp यूजर्स अभी तक कर रहे इंतजार, फायदे जानकर आप भी कहेंगे- ‘वाह’
यह भी पढ़ें: मीटिंग शेड्यूल से लेकर 5 ऐसे फीचर्स जो Arattai को बनाते हैं WhatsApp से अलग

