21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मीटिंग शेड्यूल से लेकर 5 ऐसे फीचर्स जो Arattai को बनाते हैं WhatsApp से अलग

Arattai App Features: Zoho का Arattai ऐप एक मैसेजिंग ऐप है, जो काफी हद तक WhatsApp की तरह है. इस ऐप में भी WhatsApp की तरह यूजर्सको चैटिंग से लेकर कॉल, वीडियो कॉल और भी कई तरह के फीचर्स मिलते हैं. लेकिन Arattai ऐप में कुछ ऐसे यूनिक फीचर्स भी हैं, जो इसे WhatsApp से अलग भी बनाते हैं. जानिए यहां क्या है वो फीचर्स.

Arattai App Features: Zoho के देसी व्हाट्सऐप Arattai ने लॉन्च होते ही धमाल मचा दिया है. भारतीय यूजर्स इस ऐप को काफी पसंद कर रहे हैं. इस ऐप की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि गूगल और ऐपल ऐप स्टोर पर यह ऐप नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. इसकी लोकप्रियता देख कई लोगों का मानना है कि Arattai भारत में अब WhatsApp की जगह जल्द ले सकता है. Arattai ऐप के बारे में बात करें तो, Zoho का ये ऐप एक मैसेजिंग ऐप है. यह ऐप बिल्कुल WhatsApp जैसा ही है. लेकिन दोनों के फीचर्स में काफी अंतर भी है. Arattai में कुछ फीचर्स ऐसे हैं, जो WhatsApp में अब तक नहीं आए हैं. चलिए जानते हैं क्या है ये वो फीचर्स.

मीटिंग कर सकते हैं शेड्यूल और रिकॉर्ड

WhatsApp ग्रुप कॉल के लिए बिल्कुल सही है. लेकिन Arattai ग्रुप कॉल के साथ-साथ यूजर्स को मीटिंग से जुड़े कई सारे फीचर्स भी ऑफर करता है. जैसे कि शेड्यूल करने और रिकॉर्ड करने का फीचर दिया गया है. यानी कि यूजर्स मीटिंग शेड्यूल करने के साथ-साथ उसे रिकॉर्ड भी कर सकते हैं. इसके अलावा Ms Teams और Google Meet जैसे और भी कई फीचर्स Arattai ऐप में दिए गए हैं.

पॉकेट फीचर

WhatsApp अपने यूजर्स को दोस्तों और परिवार वालों के साथ इमेज, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स सिर्फ शेयर-डाउनलोड करने का ऑप्शन देता है. लेकिन Arattai में यूजर्स को एक पॉकेट फीचर दिया गया है. जिसमें यूजर्स न सिर्फ अपने फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स को संभाल कर स्टोर कर सकते हैं बल्कि सामान की लिस्ट या और भी कुछ पर्सनल चैट्स ड्राफ्ट कर रख सकते हैं. वहीं, WhatsApp में ऐसा फीचर नहीं दिया गया है.

लोकेशन शेयरिंग

लोकेशन शेयरिंग का फीचर बहुत कॉमन है. कई सारे प्लेटफॉर्म्स में ये फीचर देखने को मिलता है. WhatsApp भी अपने यूजर्स को लोकेशन शेयर करने का ऑप्शन देता है. हालांकि, व्हाट्सऐप एक समय तक के लिए ही लोकेशन शेयर करने की अनुमति देता है. लेकिन Arattai ने यूजर्स को एक खास ऑप्शन दिया है “Till I Reach” की. यानी कि यूजर्स अपने दोस्तों या रिलेटिव्स को अपनी लोकेशन तब तक शेयर कर सकते हैं, जब तक वे उस लोकेशन में न पहुंच जाएं. यूजर के लोकेशन पर पहुंचते ही शेयरिंग खुद ब खुद बंद हो जाएगा.

मेंशन पेज

ज्यादातर यूजर्स अपने काम में इतने बीजी होते हैं कि, उन्हें अपने WhatsApp के हर चैट या ग्रुप में जाकर यह जानने का समय नहीं होता कि उन्हें किसने मेंशन किया है. ऐसे में यूजर्स की इस बात को Zoho ने समझा और Arattai में एक अलग से पेज दिया है, जिसमें यूजर्स के हर चैट्स मौजूद होंगे, जिसमें उन्हें मेंशन किया गया है.

मल्टी-डिवाइस सपोर्ट

Arattai ऐप यूजर्स को मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर ऑफर कर रहा है. यानी कि यूजर्स अपने फोन और लैपटॉप/कंप्यूटर के अलावा इस ऐप का इस्तेमाल Android TV में कर सकते हैं. जिससे यूजर ग्रुप में फैमिली के साथ वीडियो कॉलिंग पर बात कर सकते हैं.

ऊपर दिए गए स्पेशल फीचर्स Arattai ऐप को WhatsApp से अलग बनाती है. हालांकि, Arattai ऐप में अभी भी सेफ्टी और सेक्योरिटी से जुड़े फीचर्स जोड़ने की जरूरत है. जैसे कि Arattai पर चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं हैं. जिससे प्राइवेसी को लेकर यूजर्स के लिए चिंता का विषय है. हालांकि, Zoho ने दावा किया है कि वे जल्द ही चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का फीचर Arattai में शामिल करेंगे. Arattai ऐप में कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि सेंडर और रिसीवर के अलावा किसी को भी कॉल की जानकारी और डेटा तक पहुंच नहीं मिल सकती है.

देसी मैसेजिंग ऐप Arattai का कमाल, App Store पर बना नंबर 1, WhatsApp को दे रहा सीधी टक्कर!

अब WhatsApp पर मिलेगा आपका Aadhaar कार्ड, जानें आसान तरीका

WhatsApp पर भी बनेंगे Gemini Nano Banana वाले ट्रेंडिंग फोटोज, तरीका बड़ा आसान

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel