21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देसी मैसेजिंग ऐप Arattai का कमाल, App Store पर बना नंबर 1, WhatsApp को दे रहा सीधी टक्कर!

What is Arattai App: भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी Zoho का मैसेजिंग ऐप Arattai, ऐप स्टोर पर धमाल मचा रहा है. गूगल प्ले स्टोर से लेकर एप्पल प्ले स्टोर पर भी यह ऐप नंबर 1 पर है. मैसेजिंग ऐप Arattai भी बिल्कुल WhatsApp की तरह है. WhatsApp के जैसे Arattai ऐप में भी यूजर्स को चैटिंग के अलावा वॉयस कॉल, वीडियो कॉल और कई सारे फीचर्स ऑफर कर रहा है. जानिए इसके बारे में डिटेल्स में.

What is Arattai App: किसी से चैटिंग करने के लिए या फिर वीडियो कॉलिंग पर बात करने के लिए WhatsApp सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म माना जाता है. भारत में इस WhatsApp के करोड़ों यूजर भी हैं, जो इसके जरिए हर दिन अपनों से कनेक्ट हो रहे हैं. लेकिन भारतीय मार्केट में अब एक ऐसा मैसेजिंग ऐप आ गया है, जो सीधे WhatsApp को टक्कर दे रहा है. साथ ही स्मार्टफोन सस्ता हो या फोन में स्लो इंटरनेट स्पीड इस ऐप का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है. इस मैसेजिंग ऐप का नाम है “अरट्टई” (Arattai), जिसका सीधा मुकाबला WhatsApp से देखने को मिल रहा है. Arattai ऐप को इतना पसंद किया जा रहा है कि भारत में Apple App Store पर यह सबसे टॉप पर है. सबसे खास बात यह है कि ये ऐप कोई विदेशी ऐप नहीं बल्कि स्वदेशी है. यानी कि मेड इन इंडिया. तो फिर चलिए जानते हैं इस भारतीय ऐप के बारे में डिटेल्स में.

क्या है Arattai ऐप?

Arattai ऐप Zoho कंपनी द्वारा तैयार किया गया एक मैसेजिंग ऐप है. Arattai ऐप को WhatsApp के घरेलू ऑप्शन के रूप में लाया गया है. Zoho ने WhatsApp की तरह ही Arattai ऐप को डिजाइन किया है. यानी कि Arattai ऐप पर भी यूजर्स आराम से चैटिंग से लेकर वॉइस और वीडियो कॉलिंग, मीडिया शेयरिंग, स्टोरीज और चैनल्स जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही यह ऐप अन्य ऐप्स की तरह प्राइवेसी, सेफ्टी और सिक्योरिटी भी ऑफर करता है. बता दें कि अरट्टई एक तमिल शब्द है. जिसका अर्थ है, “आकस्मिक चैट”, एक ऐसा डिवाइस जिसका इस्तेमाल रोजमर्रा की बातचीत के लिए किया जाता है. इसके अलावा, यह ऐप स्टोर में भी पहले स्थान पर है.

स्लो नेटवर्क स्पीड में भी करेगा काम

Arattai ऐप यूजर्स स्लो इंटरनेट स्पीड या फिर कमजोर नेटवर्क वाले एरिया में भी बढ़िया काम करेगा. क्योंकि, Zoho का ये ऐप लो बैंडविड्थ ऑप्टिमाइजेशन (Low Bandwidth Optimization) पर काम करता है. यानी कि यह ऐप उस एरिया में भी एकदम परफेक्टली काम करेगा, जहां इंटरनेट स्पीड या नेटवर्क की दिक्कत है. साथ ही इस ऐप को इस्तेमाल करने में कम डेटा की खपत भी होगी. इसके अलावा इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यह यूजर के स्मार्टफोन में बहुत कम स्पेस लेगा. यानी कि कम स्टोरेज वाले यूजर भी आसानी से इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ऑफर कर रहा एडवांस्ड फीचर्स

Arattai ऐप को सिर्फ चैटिंग या कॉलिंग तक ही सीमित नहीं रखा गया है. इस ऐप में यूजर्स को कई सारे एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे. जैसे कि इस ऐप में वॉयस-वीडियो कॉल, वॉयस मैसेज, ग्रुप चैट, मीडिया शेयरिंग और मीटिंग्स शेड्यूल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इस ऐप का इस्तेमाल यूजर्स अपने डेस्कटॉप और Android TV पर भी कर सकते हैं.

कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल?

इस ऐप का इस्तेमाल Android और iOS दोनों ही यूजर्स कर सकते हैं. Google Play Store से Android यूजर्स Arattai Messenger (Zoho Corporation) सर्च कर इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, iOS यूजर्स Apple App Store से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस ऐप की ऑफिशियल साइट पर जाकर भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

वहीं, इस ऐप का इस्तेमाल बिल्कुल व्हाट्सऐप की तरह है. व्हाट्सऐप की तरह ही Arattai ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा. वेरीफिकेशन के लिए आपके नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. जिसे दर्ज करने के बाद आप ऐप को लॉगिन कर सकेंगे. लॉगिन करने के बाद आपसे कॉन्टैक्ट्स, कैमरा और माइक्रोफोन का एक्सेस मांगा जाएगा. साथ ही आपको प्रोफाइल फोटो और और नाम दर्ज करने के लिए ऑप्शन दिया जाएगा. जिसके बाद आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा और आपके कॉन्टैक्ट्स अपने आप ही ऐप में सिंक हो जाएंगे.

क्या WhatsApp को दे पाएगा चुनौती?

Arattai ऐप इस वक्त ऐप स्टोर पर नंबर पर है. लेकिन इस बात को भी नजरअंदाज करना सही नहीं है कि WhatsApp की जड़ें भारत में कितनी गहरी है. साथ ही WhatsApp को चुनौती देने वाला Arattai पहला ऐप नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई ऐप जैसे Hike, Telegram, WeChat और भी कई ऐप्स मार्केट में आ चुके हैं. लेकिन व्हाट्सऐप को टक्कर देने में नाकाम रहे हैं. ऐसे में Arattai की जहां तक बात है तो फिलहाल इसे काफी पसंद किया जा रहा है. मेड इन इंडिया होने के कारण इसे कई लोगों को सपोर्ट भी मिल रहा है. वहीं, फीचर्स में भी ये ऐप व्हाट्सऐप के जैसे ही सुविधा दे रहा है. हालांकि, इस ऐप में फिलहाल सबसे बड़ी कमी है, चैट्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड ऑप्शन न मिलना. ऐसे में जब तक इस ऐप में ये फीचर नहीं मिलेगा तब तक whatsApp को यह ऐप रिप्लेस नहीं कर पाएगा.

अब WhatsApp पर मिलेगा आपका Aadhaar कार्ड, जानें आसान तरीका

WhatsApp पर भी बनेंगे Gemini Nano Banana वाले ट्रेंडिंग फोटोज, तरीका बड़ा आसान

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel