16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब WhatsApp पर मिलेगा आपका Aadhaar कार्ड, जानें आसान तरीका

Aadhaar WhatsApp: अब आधार कार्ड व्हॉट्सऐप पर मिलेगा! जानें कैसे MyGov Helpdesk चैटबॉट से PDF फॉर्मेट में Aadhaar डाउनलोड करें

भारत सरकार ने डिजिटल सेवाओं को और भी सरल बना दिया है. अब UIDAI की वेबसाइट या DigiLocker ऐप खोलने की जरूरत नहीं- आप सिर्फ WhatsApp चैट के जरिए अपना Aadhaar कार्ड PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं. यह सुविधा MyGov Helpdesk WhatsApp चैटबॉट के माध्यम से उपलब्ध है, जो तकनीक से कम जानकार लोगों के लिए भी बेहद आसान है.

Aadhaar WhatsApp पर कैसे मिलेगा?

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कुछ जरूरी शर्तें हैं:

  • आपका मोबाइल नंबर Aadhaar से लिंक होना चाहिए
  • आपके पास DigiLocker खाता होना चाहिए
  • MyGov का आधिकारिक WhatsApp नंबर +91-9013151515 सेव करना होगा.

स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया

  1. WhatsApp खोलें और +91-9013151515 पर “Hi” या “Namaste” भेजें
  2. चैटबॉट से DigiLocker सेवाएं चुनें
  3. DigiLocker अकाउंट कन्फर्म करें और 12 अंकों का Aadhaar नंबर दर्ज करें
  4. Aadhaar से लिंक्ड मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें
  5. ऑथेंटिकेशन के बाद दस्तावेजों की सूची मिलेगी
  6. Aadhaar सेलेक्ट करें और PDF फॉर्मेट में WhatsApp पर प्राप्त करें.

ध्यान देने योग्य बातें

  • एक बार में एक ही डॉक्युमेंट डाउनलोड किया जा सकता है
  • Aadhaar तभी मिलेगा जब वह DigiLocker से लिंक हो
  • अगर लिंक नहीं है, तो पहले DigiLocker ऐप या वेबसाइट पर जाकर लिंक करना होगा.

WhatsApp पर Aadhaar मंगवाने के फायदे

  • तेज और आसान प्रक्रिया
  • सरकारी मान्यता प्राप्त और सुरक्षित
  • टेक्नोलॉजी से कम जानकार लोगों के लिए भी सरल
  • 24×7 उपलब्ध सेवा.

Aadhaar WhatsApp: FAQs

Q. क्या यह सेवा सुरक्षित है?

हां, यह OTP आधारित वेरिफिकेशन पर आधारित है और MyGov द्वारा संचालित है.

Q. क्या DigiLocker जरूरी है?

जी हां, Aadhaar तभी मिलेगा जब वह DigiLocker से लिंक हो.

WhatsApp का नया धमाका, अब 19 भाषाओं में तुरंत ट्रांसलेट होंगे चैट मैसेज

e-Aadhaar App: अब चुटकियों में होगा आधार अपडेट, UIDAI का नया मोबाइल ऐप मचाएगा धूम

Aadhaar Card: आपका आधार असली है या नकली? घर बैठे कर सकते हैं वेरफिकेशन, जानिए आसान तरीका

WhatsApp पर अनजान ग्रुप में ऐड होने से पहले मिलेगी वार्निंग, जानें कैसे काम करता है नया ‘सेफ्टी ओवरव्यू’ फीचर

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel