e-Aadhaar app: आधार कार्ड अपडेट कराना अब और भी आसान हो जाएगा. आप चुटकियों में अपना आधार अपडेट कर सकेंगे. इसके लिए यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) की ओर से एक ऐसा नया मोबाइल ऐप डेवलप किया जा रहा है, जो आधार को अपडेट कराने में आपकी मदद करेगा. हालांकि, अभी तक अपने आधार को अपडेट कराने के लिए लोगों को गर्मी, बरसात या कड़कड़ाती ठंड में भी घंटों आधार सेवा केंद्रों के बाहर बड़ी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है. अब यूआईडीएआई के इस नए ऐप से इन झंझटों से छुटकारा मिलेगा. एआईडीएआई ने इस मोबाइल ऐप का नाम ई-आधार रखा है, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. आइए, इस ऐप की खासियत और फायदे के बारे में जानते हैं.
क्या होता है e-aadhar?
e-aadhar और कुछ नहीं बल्कि डिजिटल आधार कार्ड को कहा जाता है जिसे आप अपने आधार नंबर और ओटीपी वेरीफिकेशन के जरिए यूआईडीएआई की ऑफिसियल वेबसाईट www.uidai.gov.in से डाउनलोड कर सकते है. हालांकि नया मोबाईल ऐप लॉन्च होने के बाद ये प्रक्रिया और भी आसान हो जाएगी. इस ऐप के जरिए आधार कार्ड धारक अपने नाम, पता और जन्मतिथि समेत कई और जानकारिया घर बैठे अपने स्मार्टफोन से सुधार सकते है. इसका मतलब ये है कि अब आपको आधार सेवा केंद्रों के चक्कर बार-बार नहीं काटने पड़ेगे और न ही लंबी लाइनों में खड़े रहना पड़ेगा.
ऐप में क्या-क्या होगा खास?
रेपोर्ट्स के अनुसार, इस ऐप की खास बात यह है की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई ) और फेस आईडी जैसी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर के भारत भर के लोगों को सुरक्षित और आसान तरीके से डिजिटल आधार अपडेट का विकल्प भी मिलेगा. जानकारों का ये भी कहना है कि नवम्बर से केवल बायोमैट्रिक अपडेट यानी फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन के लिए ही आधार केंद्रों पर जाना होगा. यूआईडीएआई का यह नया कदम अपडेट की प्रक्रिया को आसान बनाना, ज्यादा कागजी काम को कम करना, पहचान से जुड़ी धोखाधड़ी के खतरे को कम करना, और पूरी प्रक्रिया को तेज व सुविधाजनक बनाने के लिए किया गया है.
ऐप और कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज़ को मान्यता देगा?
इन सुविधाओं के साथ-साथ, यूआईडीएआई अब यह योजना बना रहा है कि वह उपयोगकर्ताओं का डेटा सीधे सरकारी स्रोतों से खुद ही ले सके. इसमें जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड और मनरेगा के रिकॉर्ड जैसे दस्तावेज शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा, पता साबित करने के लिए बिजली बिल की जानकारी भी जोड़ी जा सकती है, जिससे प्रक्रिया और भी आसान हो जाएगी. यानी यूआईडीएआई अब डायरेक्टली आपके दूसरे दस्तावेज सीधे उन सरकारी स्रोतों से ले कर आपका काम आसान बनाएगा, और आपको बार-बार किसी दस्तावेज को डाउनलोड नहीं करना होगा.
(रिपोर्ट: सौम्या शाहदेव)
मृत व्यक्ति का आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे करें डिएक्टिवेट? जानिए घर बैठे करने का आसान तरीका

