How to Deactivate Aadhaar Card: आधार कार्ड भारत में एक बेहद अहम पहचान पत्र है, जो किसी भी व्यक्ति की पहचान और कई सरकारी सेवाओं का लाभ पाने के लिए जरूरी होता है. लेकिन जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो उसका आधार कार्ड सक्रिय (Active) बने रहना कई बार पहचान की गड़बड़ी या फर्जीवाड़े की संभावना पैदा कर सकता है. ऐसे में किसी भी मृत व्यक्ति के आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कोई न कर सके. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने एक नई सुविधा शुरू की है. जिसके जरिए मृत व्यक्ति के आधार कार्ड को घर का कोई भी सदस्य आसानी से डिएक्टिवेट करवा सकता है. सबसे खास बात तो इसके लिए आधार केंद्रों के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे. यह काम आसानी से myAadhaar पोर्टल पर घर बैठे हो जाएगा. तो फिर चलिए जानते हैं कैसे.
मृत व्यक्ति का आधार डिएक्टिवेट करना क्यों जरूरी?
मृत व्यक्ति का आधार नंबर Active रहने पर कोई भी व्यक्ति उसकी पहचान का दुरुपयोग कर सकता है. इससे फर्जी बैंक खाते खोलना, फर्जी सिम कार्ड लेना या सरकारी लाभ हड़पना जैसी धोखाधड़ी की घटनाएं हो सकती हैं. साथ ही कोई भी मृत व्यक्ति के आधार के जरिए सरकारी लाभ का फायदा उठा सकता है या फिर उसकी पहचान का गलत फायदा उठा कर धोखाधड़ी जैसे कामों को अंजाम दे सकता है. इसलिए मृत व्यक्ति का आधार कार्ड डिएक्टिवेट करना जरूरी है ताकि सरकारी रिकॉर्ड को सही रखा जा सके और आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल होने की संभावना को कम किया जा सके.
आधार डिएक्टिवेट करने के क्या करना होगा?
मृत व्यक्ति का आधार कार्ड डिएक्टिवेट करने के लिए आपको आधार केंद्र या किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. आप ये काम घर बैठे भी कर सकते हैं. आपको बस ये प्रोसेस फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले UIDAI के myAadhaar पोर्टल पर जाएं.
- यहां अपना आधार नंबर डाल कर लॉगिन करें.
- इसके बाद ‘Report Death of a Family Member’ (परिवार के सदस्य की मृत्यु की सूचना दें) पर क्लिक कर दें.
- यहां मृतक व्यक्ति के बारे में मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें और रिक्वेस्ट सबमिट कर दें.
- फॉर्म वेरीफाई होते ही मृत व्यक्ति का आधार नंबर Deactivate हो जाएगा. जिसका इस्तेमाल किसी भी तरीके से नहीं किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card: आपका आधार असली है या नकली? घर बैठे कर सकते हैं वेरफिकेशन, जानिए आसान तरीका
यह भी पढ़ें: एक आधार कार्ड पर कितने SIM Card खरीदे जा सकते हैं? जान लीजिए नियम वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

