UPI New Rule: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 1 अक्टूबर से UPI पर्सन-टू-पर्सन कलेक्ट रिक्वेस्ट फीचर (UPI P2P Collect Request Feature) को बंद करने का ऐलान कर दिया है. इसे लेकर बैंकों और पेमेंट ऐप्स को भी निर्देश दे दिया गया है. दरअसल, NPCI ने बढ़ते ऑनलाइन धोखाधड़ी को रोकने और डिजिटल ट्रांजैक्शन को सुरक्षित बनाने के लिए इस फीचर को बंद करने का फैसला लिया है. ऐसे में 1 अक्टूबर से अब कोई भी UPI यूजर UPI के जरिए दूसरे यूजर को पैसे मांगने की रिक्वेस्ट नहीं भेज सकेगा. ऐसे में अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट के लिए Phone Pe, Google Pay और Paytm पर निर्भर रहते हैं, तो फिर आपका इसके बारे में जानना जरूरी है.
क्या है P2P Collect Request Feature?
P2P Collect Request Feature यानी पर्सन-टू-पर्सन कलेक्ट रिक्वेस्ट फीचर UPI का ऐसा फीचर है, जिसके जरिए कोई भी एक यूजर दूसरे यूजर को UPI के जरिए कितने भी पैसे मांगने की रिक्वेस्ट भेज सकता है. ऐसे में जैसे ही दूसरा यूजर रिक्वेस्ट एकसेप्ट कर अपना UPI पिन डालता है, उसके अकाउंट से पैसे खुद रिक्वेस्ट मांगने वाले यूजर के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं.
आसान भाषा में कहा जाए तो मान लीजिए कि आपने अपने किसी दोस्त के UPI आईडी पर 1000 रुपये मांगने के लिए रिक्वेस्ट भेजी. ऐसे में जैसे ही आपका दोस्त आपकी रिक्वेस्ट को एकसेप्ट कर अपना यूपीआई पिन डालेगा, वैसे ही उसके अकाउंट से पैसे कट कर आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे.
क्यों बंद हो रहा है?
P2P Collect Request Feature का ज्यादा इस्तेमाल अब स्कैमर्स द्वारा किया जा रहा है. स्कैमर्स UPI यूजर्स को नकली रिक्वेस्ट भेज उन्हें ठग रहे हैं. ठग UPI यूजर्स को लॉटरी या कैशबैक के नाम पर नकली रिक्वेस्ट भेजकर उन्हें पेमेंट रिक्वेस्ट अप्रूव करने के लिए फंसाते थे. ऐसे में NPCI ने इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने और UPI से लेनदेन की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए यह फैसला लिया है.
आम जनता पर क्या पड़ेगा असर?
NPCI का ये नियम 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा. इसके बाद से UPI यूजर्स किसी को P2P (व्यक्ति-से-व्यक्ति) कलेक्ट रिक्वेस्ट नहीं भेजे जा सकेंगे. हालांकि, ये बदलाव सिर्फ P2P लेनदेन पर लागू किया जा रहा है, मर्चेंट (व्यापारी) कलेक्ट रिक्वेस्ट पहले की तरह ही काम करेंगे. यानी कि, दुकानदार और ई-कॉमर्स कंपनियां आपको पहले की तरह पेमेंट रिक्वेस्ट भेज पाएंगे. ऐसे में अगर आप ऑनलाइन कुछ ऑर्डर करते हैं, तो आसानी से आपके यूपीआई आईडी पर पेमेंट रिक्वेस्ट आ जाएगा और आप पेमेंट कर सकेंगे. साथ ही आप किसी को भी QR कोड स्कैन या UPI ID का इस्तेमाल कर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
WhatsApp पर गैस सिलेंडर बुक करना है बेहद आसान, बस फॉलो करें ये स्टेप्स
ज्यादातर स्मार्टफोन चार्जर सफेद रंग के ही क्यों होते हैं? वजह जान आप भी सोच में पड़ जाएंगे

