WhatsApp का नया फीचर – अब भाषा की दीवार नहीं बनेगी बाधा: व्हॉट्सऐप ने एक क्रांतिकारी फीचर (WhatsApp Translation Feature) लॉन्च किया है जो दुनिया भर के तीन अरब से ज्यादा यूजर्स को भाषा की बाधा से मुक्त करेगा. अब व्हॉट्सऐप चैट्स को सीधे ऐप के अंदर ही ट्रांसलेट किया जा सकता है, वो भी बिना किसी थर्ड-पार्टी टूल के.
WhatsApp Translation फीचर कैसे काम करता है?
- यूजर को किसी मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करना होगा और फिर ‘Translate’ ऑप्शन चुनना होगा
- एक बार भाषा पैक डाउनलोड हो जाने पर, भविष्य के मैसेज भी उसी भाषा में ट्रांसलेट होंगे
- iPhone यूजर्स को 19 से ज्यादा भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा, जबकि Android यूजर्स को शुरुआत में 6 भाषाओं (अंग्रेज़ी, हिंदी, स्पेनिश, पुर्तगाली, रूसी, अरबी) का विकल्प मिलेगा.
Android में मिलेगा ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन का विकल्प
Android यूजर्स के लिए एक खास सुविधा है – वे पूरे चैट थ्रेड के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन ऑन कर सकते हैं. इससे हर नया मैसेज तुरंत चुनी गई भाषा में ट्रांसलेट हो जाएगा.
WhatsApp Translation Feature: प्राइवेसी का पूरा ध्यान
WhatsApp का यह फीचर पूरी तरह से डिवाइस पर प्रोसेस होता है. यानी Meta या WhatsApp आपके ट्रांसलेटेड मैसेज को एक्सेस नहीं कर सकते. यह WhatsApp की एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन नीति के अनुरूप है.
धीरे-धीरे रोलआउट होगा WhatsApp Translation Feature
यह फीचर धीरे-धीरे सभी Android और iPhone यूजर्स तक पहुंचेगा. WhatsApp ने अभी तक सभी भाषाओं के लिए टाइमलाइन साझा नहीं की है, लेकिन ऐप को अपडेट रखना जरूरी है ताकि यह फीचर जल्दी मिले.
WhatsApp Translation Feature : FAQs
Q1. क्या यह फीचर ग्रुप चैट्स में भी काम करेगा?
हां, यह फीचर पर्सनल चैट्स, ग्रुप्स और चैनल अपडेट्स में भी काम करता है.
Q2. क्या WhatsApp मैसेज को स्टोर करता है?
नहीं, सभी ट्रांसलेशन डिवाइस पर होते हैं. WhatsApp मैसेज को एक्सेस या स्टोर नहीं करता.
Q3. क्या यह फीचर Windows या Mac पर भी मिलेगा?
फिलहाल यह फीचर सिर्फ Android और iPhone पर उपलब्ध है. वेब और डेस्कटॉप ऐप्स के लिए कोई घोषणा नहीं हुई है.
WhatsApp पर गैस सिलेंडर बुक करना है बेहद आसान, बस फॉलो करें ये स्टेप्स
WhatsApp से भी आधार कार्ड कर सकते हैं डाउनलोड, बस करने होंगे ये स्टेप्स फॉलो

