Download Aadhaar Card From WhatsApp: आधार कार्ड हमारे लिए कितना जरूरी डॉक्यूमेंट्स बन चूका है ये बात हम सब अच्छे से जानते हैं. सरकारी कामकाज से लेकर बैंक के छोटे-बड़े काम तक, हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है. कई बार ऐसा होता है कि हम घर से बाहर होते हैं और अचानक किसी काम के लिए आधार चाहिए होता है. कई लोग मोबाइल में आधार की फोटो सेव करके रखते हैं, लेकिन अगर वो भी हाथ में न हो तो टेंशन में आ जाते हैं. लेकिन घबराने की बात नहीं है, अब आप अपना आधार कार्ड सीधे व्हाट्सएप से भी डाउनलोड कर सकते हैं. तरीका काफी आसान है, आइए आपको बताते हैं.
WhatsApp से आधार डाउनलोड करने से पहले करें ये काम
अगर आप व्हाट्सएप से आधार कार्ड निकालना चाहते हैं, तो उससे पहले कुछ जरूरी काम आपको पूरे करने होंगे. सबसे पहले आपके पास डिजिलॉकर पर अकाउंट होना चाहिए. अगर पहले से बना हुआ है तो बढ़िया, नहीं तो आप आसानी से डिजिलॉकर की वेबसाइट या ऐप पर जाकर नया अकाउंट बना सकते हैं.
WhatsApp के अलावा इन जगहों से कर सकते हैं डाउनलोड
आधार कार्ड निकालने के लिए ज्यादातर लोग UIDAI की वेबसाइट या mAadhaar ऐप का सहारा लेते हैं. कई लोग इसे DigiLocker से भी डाउनलोड करते हैं. लेकिन अब WhatsApp के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं. अगर कभी UIDAI या DigiLocker काम न करे, तो आप व्हाट्सऐप से भी आधार कार्ड निकाल सकते हैं.
WhatsApp पर आधार डाउनलोड करने का तरीका
- स्टेप 1: सबसे पहले MyGov Helpdesk का ऑफिशियल वॉट्सऐप नंबर (+91-9013151515) फोन में सेव कर लें.
- स्टेप 2: सेव करने के बाद व्हाट्सऐप पर उस नंबर की चैट खोल लें.
- स्टेप 3: चैट खुलते ही बस एक Hi मैसेज भेज दें.
- स्टेप 4: आपको चैटबॉट की तरफ से रिप्लाई आएगा, जिसमें कई ऑप्शन मिलेंगे.
- स्टेप 5: उन ऑप्शन में से DigiLocker Services वाला चुनें.
- स्टेप 6: अगर आपका डिजिलॉकर अकाउंट पहले से बना है, तो वहां सीधे अपना आधार नंबर डालें.
- स्टेप 7: आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, उसे चैट में टाइप कर दें.
- स्टेप 8: यह वेरिफिकेशन प्रोसेस होता है. जैसे ही यह पूरा होगा, आपके डिजिलॉकर में सेव सारे डॉक्यूमेंट की लिस्ट आ जाएगी.
- स्टेप 9: लिस्ट से आधार कार्ड सिलेक्ट करें. कुछ सेकंड बाद आपका आधार कार्ड व्हाट्सऐप चैट में ही आपको मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: WhatsApp चलाने वाले इन 5 धांसू फीचर्स के बारे में शायद ही जानते होंगे, जान गए तो चैटिंग का मजा हो जाएगा दुगना
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card: आपका आधार असली है या नकली? घर बैठे कर सकते हैं वेरफिकेशन, जानिए आसान तरीका

