21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिर्फ 24 घंटे का इंतजार, महागठबंधन में हो जायेगा सीट बंटवारे का ऐलान, जानिए क्या हो सकता है फार्मूला

Mahagathbandhan Seat Sharing: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने बताया कि बुधवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीट शेयरिंग, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के चेहरों की घोषणा की जाएगी.

Mahagathbandhan Seat Sharing: महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने सीट बंटवारे की घोषणा को लेकर नई तारीख तय कर दी है. सहनी ने बताया कि महागठबंधन के अंदर सीटों का बंटवारा तय हो चुका है. कल शाम बुधवार को गठबंधन के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर औपचारिक ऐलान करेंगे कि किस दल को कितनी सीटें मिलीं, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इन सभी बिंदुओं पर पूरी जानकारी साझा की जाएगी. इससे पहले सहनी ने दशहरा के दिन सीट बंटवारे की घोषणा करने की बात कही थी.

बीजेपी को बेदखल करेंगे- सहनी

मुकेश सहनी ने आगे कहा , “साढ़े तीन साल पहले भाजपा ने हमारे विधायकों को तोड़कर हमें सत्ता से बाहर कर दिया था. तभी से हमने ठान लिया था कि भाजपा को हराकर बिहार से बाहर करना है. हम लगातार इसी लक्ष्य को लेकर तैयारी कर रहे हैं. अब हम महागठबंधन के एक मजबूत साथी के रूप में चुनावी मैदान में उतरेंगे और भाजपा को बिहार की सत्ता से बेदखल करेंगे.”

सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए सहनी ने कहा, “कभी नीतीश कुमार बिहार की राजनीति में एक फैक्टर थे, लेकिन अब वह प्रभाव खत्म हो चुका है. 2015 में उन्होंने लालू प्रसाद यादव के सहयोग से मुख्यमंत्री पद पाया और 2020 में केवल 43 सीटों के बावजूद भाजपा की मदद से सत्ता में आए. लेकिन इस बार वैसा नहीं होगा.”

कांग्रेस नेता ने दो दिन के भीतर सीट बंटवारे का किया था ऐलान

रविवार को तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर महागठबंधन की लगभग 5 घंटे लंबी बैठक हुई थी. इसमें सभी घटक दलों के शीर्ष नेता मौजूद रहे. बैठक के बाद राजद विधायक आलोक मेहता ने बताया कि सीट बंटवारा पूरी तरह तय हो गया है और दो दिनों के भीतर औपचारिक घोषणा की जाएगी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या हो सकता है फार्मूला

सूत्रों के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन में बड़े भाई की भूमिका राजद निभाएगी. इस बार राजद 144 सीट, कांग्रेस 52-56 सीट, वामदल 35 सीट, मुकेश सहनी की वीआईपी 8-10 सीट और पशुपति पारस की पार्टी 4 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.

इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव में 21 एजेंसियों की होगी तैनाती, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel