Thamma: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी ‘थामा’ इस साल दिवाली यानी 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. हाल ही में फिल्म का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर आया था, जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया. अब लीड एक्टर ने अपनी मूवी की रिलीज को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर की और बताया कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं.
दिवाली पर थामा की रिलीज को लेकर क्या बोले आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए अपकमिंग हॉरर कॉमेडी ‘थामा‘ को लेकर एक्साइटमेंट शेयर की. उन्होंने कहा, “मैं थामा के लिए बहुत उत्साहित हूं. दिवाली पर मेरी पहली बार फिल्म रिलीज हो रही है और हम रॉक करने वाले हैं.” हाल ही में मेकर्स ने थामा का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च किया. जिसमें ‘स्त्री’ स्टार श्रद्धा कपूर भी शामिल थीं. ट्रेलर शेयर करते हुए निर्माताओं ने लिखा, “हमारी लोककथाओं की एक भूली-बिसरी कहानी, #थामा इसदिवाली पर फिर से चर्चा में है. मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स प्रस्तुत करता है एक खूनी प्रेम कहानी.”
फिल्म थामा के बारे में
थामा एक रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है और लेखन नीरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फलारा ने किया है. दिनेश विजान और अमर कौशिक की ओर से निर्मित, यह मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है. फिल्म में आयुष्मान खुराना आलोक की भूमिका में, रश्मिका मंदाना तड़का की भूमिका में, नवाजुद्दीन सिद्दीकी यक्षसन की भूमिका में और परेश रावल राम बजाज गोयल की भूमिका में दिखाई देंगे. इसके अलावा मूवी में फैजल मलिक, गीता अग्रवाल, संजय दत्त, डायना पेंटी और विजय राज भी हैं. थामा 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

