21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Thamma Trailer X Reactions: ‘थामा’ में होगी ‘भेड़िया’ की एंट्री? ट्रेलर रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर मची सनसनी, देखें रिएक्शंस

Thamma Trailer X Reactions: कल यानी 26 सितंबर को मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स का एक और चैप्टर रिलीज हो गया है. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है, जिसके बाद दर्शकों की धड़कने तेज हो गई है. इसी बीच आइए फैंस के रिएक्शंस जानते है.

Thamma Trailer X Reactions: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ का ट्रेलर कल यानी 26 सितंबर को रिलीज हो चुका है. यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स की हॉरर यूनिवर्स का धमाकेदार चैप्टर होने वाला है. ट्रेलर रिलीज के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है और यह फिल्म दिवाली के अवसर पर 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. स्त्री, मुंज्या और भेड़िया के बाद यह फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली है. 

फैंस के रिएक्शंस

मैडॉक फिल्म्स ने ट्रेलर रिलीज करने के साथ कैप्शन लिखा, “A forgotten legend from our folklore, #Thamma takes centre stage this Diwali!” यानी हमारी पुरानी लोककथाओं से जुड़ी एक भूली-बिसरी कहानी, इस दिवाली फिर से सबके सामने आने वाली है. फैंस ने जैसे ही ट्रेलर देखा, सोशल मीडिया पर दर्शकों के रिएक्शंस आने लगे. इसी बीच एक्स पर किसी ने लिखा,  “Varun Dhawan’s Cameo in #Thamma”, वहीं दूसरे ने लिखा, “Varun Dhawan as Bhediya in Thamma, Can’t wait for Bhediya vs Vampire.”

फिल्म की खासियत

इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, अगर वरुण धवन फिल्म में ‘भेड़िया’ बन लौट रहे हैं, तो श्रद्धा कपूर भी ‘स्त्री’ के रूप में कैमियो करती नजर आएंगी. बता दें, यह फिल्म दर्शकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स और सिनेमेटोग्राफी इसे और डरावना और थ्रिलर बना रही है. अगर भेड़िया और स्त्री की फिल्म में कैमियो होती है, तो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तूफान आ सकता है. फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और सत्यराज जैसे कलाकार नजर आएंगे, जो इसे और खास बना रहे है.

ये भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Box Office Collection: 9वें दिन ‘जॉली एलएलबी 3’ पास हुई या फेल? बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आई सामने

ये भी पढ़ें: They Call Him OG Box Office Collection Day 3: पवन कल्याण की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, सिर्फ 3 दिन में 100 करोड़ पार

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel