16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tomato Seeds Price: चांदी को भी टक्कर दे रहा लाल टमाटर, एक किलो का दाम जानकर पीट लेंगे माथा

Tomato Seeds Price: टमाटर के हाइब्रिड बीजों की कीमतों ने चांदी को भी पीछे छोड़ दिया है. जहां एक किलो चांदी 1.54 लाख रुपये में बिक रही है, वहीं टमाटर के कुछ हाइब्रिड बीजों के दाम 1.5-2 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ये बीज 250 रुपये से लेकर 2,076 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बिक रहे हैं. बढ़ती मांग और हाई-यील्ड वैरायटी के चलते टमाटर के बीज अब किसानों के लिए ‘रेड गोल्ड’ साबित हो रहे हैं.

Tomato Seeds Price: लाल टमाटर न केवल देखने में अच्छा लगता है, बल्कि सब्जी और मांस के जायके को भी मजेदार बना देता है. सब्जी मंडी में कभी यह इतना सस्ता हो जाता है कि किसानों को उसकी लागत तक नहीं मिल पाती है और किसानों को टनों टन टमाटर सड़क पर फेंक देना पड़ता है. फिर कभी यही टमाटर इतना महंगा हो जाता है कि आम आदमी एक पाव टमाटर खरीदने में भी कतराने लगता है. लेकिन जिस टमाटर को भाव कम मिलने पर किसान सड़कों पर फेंकने के लिए मजबूर हो जाता है, उस टमाटर का हाइब्रिड बीज आज चांदी जैसी बहुमूल्य धातु को भी टक्कर दे रहा है. ऑनलाइन सामान बेचने वाली ई-कॉमर्स कंपनियां टमाटर के हाइब्रिड बीजों का दाम इतना अधिक रखी हुई हैं कि उसके आगे सर्राफा बाजार में बिकने वाली चांदी की कीमत भी फेल है.

एक किलो चांदी की कीमत

अगर हम चांदी की कीमतों से टमाटर के बीज के दाम की तुलना करें, तो मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी 1,54,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिका. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार 7 अक्टूबर 2025 को चांदी अपने अपने हाईएस्ट लेवल से 3,400 रुपये की गिरावट के साथ 1,54,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गई. सोमवार को चांदी 1,57,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इस हिसाब से देखेंगे, तो सर्राफा बाजार में 10 ग्राम चांदी की कीमत करीब 1,540 रुपये बैठेगी.

एक किलो टमाटर की कीमत

अब अगर टमाटर की अच्छी किस्म के हाइब्रिड बीज की बात करें, तो बिग हाट डॉट कॉम टमाटर का टीओ-6242 हाइब्रिड बीज 2076 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. इसके अलावा, सिंजेन्टा टीओ-1057 एफ1 हाइब्रिड बीजमार्ट डॉट कॉम 1,500 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है. इस हिसाब से आप देंखेंगे, तो टमाटर के हाइब्रिड की अधिकतम कीमत 1,50,000 रुपये प्रति किलो से लेकर 2,07,600 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है. हालांकि, टमाटर के हाइब्रिड बीज की आप ऑनलाइन खरीद करेंगे, तो यह आपको 250 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से 25,000 रुपये प्रति किलो की दर पर भी मिल जाएगा.

10 ग्राम टमाटर के बीज के ऑनलाइन प्राइस

अगर आप टमाटर की खेती करने के लिए अच्छे बीज का इस्तेमाल करना चाहते हैं और इसके लिए आप ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं, तो आपको अच्छी किस्म के 10 ग्राम बीज के लिए कम से कम 250 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर अधिकतम 2,2076 रुपये तक भुगतान करना पड़ सकता है.

  • टीओ-6242 हाइब्रिड बिग हाट डॉट कॉम पर 2076 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • सिंजेन्टा टीओ-1057 एफ1 हाइब्रिड बीज मार्ट डॉट कॉम पर 1,500 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • वेरायटी हाइब्रिड (हाई यील्ड) फ्लिपकार्ट पर 1250 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • वेरायटी एफ1 हाइब्रिड फ्लिपकार्ट पर 900 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • अरका रक्षक एफ1 हाइब्रिड अमेजन पर 800 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • सेमिनिस अभिलाष हाइब्रिड अमेजन पर 600 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • एनएस 526 (नामधारी) अमेजन पर 500 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • देसी काशी अमेजन पर 250 रुपये प्रति 10 ग्राम

इसे भी पढ़ें: सौर ऊर्जा के साथ बढ़ेगी खेती की ताकत, PM KUSUM Scheme की डेडलाइन बढ़ाने की तैयारी में सरकार

टमाटर के बीज बना रेड गोल्ड

टमाटर के हाइब्रिड बीजों की कीमतों ने सचमुच चांदी को भी पीछे छोड़ दिया है. जहां एक किलो चांदी 1.54 लाख रुपये में बिक रही है, वहीं टमाटर के कुछ हाइब्रिड बीजों की कीमत 1.5-2 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है. किसानों के लिए यह स्थिति आश्चर्यजनक जरूर है, लेकिन यह कृषि क्षेत्र में तकनीक और मांग के बढ़ते प्रभाव को दर्शाती है. यह रुझान दिखाता है कि आने वाले समय में कृषि बीज उद्योग नई ऊंचाइयों को छू सकता है.

इसे भी पढ़ें: PPF Balance Check Tips: ऑनलाइन या ऑफलाइन बैलेंस चेक करना हुआ आसान, फॉलो करें ये स्टेप्स

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel