15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

6 October Top News: दार्जिलिंग में बारिश से भारी तबाही…महिला वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, एक क्लिक में पढ़ें सोमवार की टॉप 20 न्यूज

6 October Top News: पश्चिम बंगाल में बारिश का कहर जारी है. दार्जिलिंग में सबसे अधिक तबाही हुई है. भूस्खलन की वजह से 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई. महिला वर्ल्ड कप में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है. चुनाव आयोग ने चुनाव को लेकर रविवार को कई बड़ी घोषणाएं की हैं. देश-दुनिया से जुड़ी उन 20 खबरों को हम एक जगह पर शेयर कर रहे हैं, जिसे आप पढ़ना चाहेंगे.

1. भारत ने महिला वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 88 रन से हराया

महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपना दबदबा कायम रखते हुए रविवार को श्रीलंका के प्रेमदासा स्टेडियम में 88 रनों से हरा दिया. भारत की पाकिस्तान के खिलाफ यह लगातार 12वीं जीत थी और वर्ल्ड कप लगातार 5वीं जीत थी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

2. दार्जिलिंग में बारिश से भारी तबाही

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में बारिश की वजह से भारी तबाही मची है. भूस्खलन के कारण 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें

3. महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बनी सहमति

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर स्थिति स्पष्ट हो चुकी है. रविवार को बैठक में सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई. इस घोषणा दो दिनों के बाद की जाएगी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

4. Bihar Election 2025: एक बूथ पर 1200 से ज्यादा नहीं होंगे मतदाता

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग ने कई बड़े बदलाव किए हैं. रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की. जिसमें सबसे अहम बात उन्होंने बताई कि एक बूथ पर 1200 से अधिक वोटर नहीं होंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें

5. बिहार चुनाव में सभी पोलिंग बूथों पर होगी वेबकास्टिंग

बिहार विधानसभा चुनाव में सभी पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया- “बिहार के सभी मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत ‘वेबकास्टिंग’ की जाएगी, जिससे मतदान की पूरी प्रक्रिया पर वास्तविक समय में निगरानी संभव होगी.” पूरी खबर यहां पढ़ें.

6. महिला वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के साथ हुआ धोखा

महिला वर्ल्ड कप में रविवार को श्रीलंका के प्रेसदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. मुकाबले के दौरान भारत के साथ धोखा हुआ. टॉस हार चुकी पाकिस्तान टीम को मैच रेफरी ने जबरन जीता दिया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

7. Cough Syrup Ban: कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर एमपी-महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बैन

देश के कई राज्यों में कफ सिरप की वजह से बच्चों की मौत हो रही है. इसको देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने सिरप की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है. इससे पहले तमिलनाडु, केरल, मध्य प्रदेश में भी इसपर बैन लगा दिया गया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

8. कटक में दो समूहों के बीच हिंसा, सोमवार को विहिप ने बुलाया 12 घंटे बंद

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समूहों के बीच हिंसा भड़कने की घटना के कुछ घंटों बाद रविवार को ओडिशा के कटक में तनाव की स्थिति बनी रही. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने 6 अक्टूबर को 12 घंटे के बंद का आह्वान किया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

9. Jharkhand JET में आवेदन का आखिरी मौका, जानें कैसे होगी परीक्षा

झारखंड में कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के इच्छुक छात्रों के लिए Jharkhand JET में आवेदन करने का आखिरी मौका है. झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 अक्टूबर को बंद हो जाएगी. आवेदन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर भर सकते हैं. इस परीक्षा की डिटेल्स के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.

Jharkhand JET Exam Application Details

10. 10वीं पास के लिए रेलवे में 2162 वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन

रेलवे में बिना परीक्षा नौकरी पाने का शानदार मौका है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की ओर से नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में 10वीं पास के लिए अप्रेंटिस की वैकेंसी निकली है. इसमें कुल 2162 पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों के लिए 2 नवंबर 2025 तक आवेदन किया जा सकता है. भर्ती की पूरी डिटेल्स नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं.

RRC Railway Job 205 for 10th Pass

11. पाकिस्तान पर मंडराया नया संकट, कैसे धोएंगी हानिया आमिर अपने बाल?

पाकिस्तान पर एक नया संकट मंडराने लगा है. प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) ने कारोबार बंद कर दिया है. अब जिलेट, हेड एंड शोल्डर्स जैसी चीजें देश में बंद हो जाएंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें

12. रूस ने पाकिस्तान को JF-17 के लिए इंजन देने की खबरों को किया खारिज

हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि रूस पाकिस्तान के JF-17 लड़ाकू विमानों के लिए इंजन सप्लाई कर सकता है. हालांकि, रूस ने इससे साफ इनकार किया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

13. कांतारा चैप्टर 1 ने 200 करोड़ से अधिक की कमाई कर बनाया नया रिकॉर्ड

कांतारा चैप्टर 1 ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर बॉलीवुड की पांचवीं सबसे कमाऊ फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को मात दे दी है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

14. सीरियल अनुपमा के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

सीरियल अनुपमा के फैंस के लिए खुशखबरी है. सीरियल के मेकर राजन शाही ने शो में अनुज यानी गौरव खन्ना की मच अवेटेड एंट्री को कंफर्म कर दिया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

15. सिमडेगा के मां बाघ चंडी मंदिर में तोड़फोड़ से ग्रामीणों में आक्रोश

झारखंड के सिमडेगा जिले में रविवार को मां बाघ चंडी मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के बाद ग्रामिणों में आक्रोश भड़क उठा. हजारों ग्रामीण सड़क पर उतर गये और रोड को जाम कर दिया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

16. धनबाद में सिलेंडर ब्लास्ट से एक की मौत

झारखंड के धनबाद में रविवार को एलपीजी गैस रिफीलिंग दुकान में जोरदार सिलिंडर ब्लास्ट हुआ. जिससे दुकान मालिक की मौत हो गयी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

17. झारखंड की बेटी शुभांशी चक्रवर्ती को मिला ‘महात्मा अवार्ड 2025’

झारखंड की बेटी शुभांशी चक्रवर्ती को ‘महात्मा अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

18. अब टोल प्लाजा पर UPI भुगतान होगा सस्ता

टोल प्लाजा पर कैश की बजाय अगर UPI के जरिए भुगतान करेंगे, तो आंशिक राहत मिलेगी. नए नियमों के तहत ऐसे उपयोगकर्ताओं से केवल 1.25 गुना शुल्क लिया जाएगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

19. Explained: क्या है कफ सिरप में मौजूद डायएथिलीन ग्लाइकॉल

कफ सिरप पीने से मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों में बच्चों की मौत की खबर से बवाल मचा हुआ है. कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर एमपी के बाद महाराष्ट्र में भी बैन लगा दिया गया है. क्या है मामला और क्यों कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत हो रही है, जानने के लिए पूरी खबर यहां पढ़ें.

20. पवन सिंह के घर पहुंची ज्योति सिंह, पुलिस ले गई थाने

भोजपुरी गायक और बीजेपी नेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह रविवार को उनके लखनऊ स्थिति आवास पहुंच गई. जहां भारी बवाल हुआ. पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले गई. पूरा मामला जानने के लिए यहां पढ़ें पूरी खबर.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel