Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर रविवार को पटना में चुनाव आयोग (ECI) की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने राज्य में चुनावी तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि आयोग का लक्ष्य है कि बिहार में निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव कराए जाएं. चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने SIR को बिहार में सफल बताया और पूरे देश में कराने की बात कही.
प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में मुख्य चुनाव आयुक्त ने बिहार के बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) की सराहना की. उन्होंने कहा कि “बिहार के 90,217 बूथ लेवल ऑफिसर हमारे लोकतंत्र की रीढ़ हैं. इन्होंने जिस लगन से मतदाता सूची को अपडेट किया है, वह पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है.”
ज्ञानेश कुमार ने भोजपुरी में किया वोटरों का अभिनंदन
चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार ने भोजपुरी में बिहार के वोटरों का अभिनंदन किया. उन्होंने मुस्कुराते हुए भोजपुरी में कहा- “सभी के कोटि-कोटि आभार जतावत बानी.” इसके बाद मैथिली में भी मतदाताओं का अभिवादन करते हुए कहा. “सभी का अभिवादन करै छी.”
सभी पोलिंग बूथों पर हंड्रेड परसेंट वेबकास्टिंग
चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सभी पोलिंग बूथों पर हंड्रेड परसेंट वेब कास्टिंग की जाएगी. बिहार 100% वेब कास्टिंग करने वाला पहला राज्य बनेगा. जिससे सीरियल नंबर और ब्लैक एंड व्हाइट फोटो से आने वाली परेशानी खत्म होगी. सीरियल नंबर का फोंट बड़ा होगा और प्रत्याशियों का फोटो भी कलर होगा.
लोकतंत्र का उत्सव छठ की तरह मनाएं- CEC
मुख्य चुनाव आयुक्त ने जनता से अपील करते हुए कहा, “जिस तरह बिहार में छठ पूजा पूरे हर्ष और उत्साह से मनाई जाती है, उसी तरह चुनाव को भी लोकतंत्र के उत्सव के रूप में मनाएं. अपनी भागीदारी निभाएं, वोट ज़रूर करें.” उन्होंने आगे कहा- “अपन भागीदारी निभाई, वोट के पक्का करी.”
22 नवंबर को खत्म हो रहा विधानसभा का कार्यकाल
ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है, और उससे पहले सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी. उन्होंने कहा कि चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले राज्य के सभी जिलों में प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा चुकी है.
अधिकारियों के साथ हो चुकी अहम बैठकें
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि आयोग के वरिष्ठ अधिकारी पहले ही बिहार के सभी जिलों का दौरा कर चुके हैं. उन्होंने कहा- “हमारी बैठकें डीएम, एसपी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, स्टेट नोडल पुलिस ऑफिसर और सीआरपीएफ के नोडल अधिकारियों के साथ हो चुकी हैं. इसके अलावा बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी से भी विस्तृत चर्चा की गई है ताकि चुनाव के दौरान सुरक्षा और निष्पक्षता पर कोई प्रश्न न उठे.”
Also Read: फ्लाइट में कैप्टन रूडी के अंदाज पर फिदा हुए शिवराज, बोले- राजीव जी, आज आपने दिल जीत लिया

