ePaper

फ्लाइट में कैप्टन रूडी के अंदाज पर फिदा हुए शिवराज, बोले- राजीव जी, आज आपने दिल जीत लिया

5 Oct, 2025 8:11 am
विज्ञापन
shivraj singh chauhan| Shivraj Singh Chouhan was impressed by Captain Rajiv Pratap Rudy's style on the flight.

फ्लाइट में मिले राजीव प्रताप रुडी और शिवराज सिंह चौहान

Rajiv Pratap Rudy: पटना से दिल्ली की उड़ान शनिवार को खास बन गई, जब विमान के सह-कैप्टन की सीट पर बैठे थे सांसद राजीव प्रताप रूडी और यात्रियों में शामिल थे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान. हवा में हुई इस मुलाकात ने यात्रा को यादगार बना दिया.

विज्ञापन

Rajiv Pratap Rudy: शनिवार की शाम पटना से दिल्ली के बीच एक खास उड़ान चर्चा में रही. कारण था विमान के सह-कैप्टन की सीट पर बैठे थे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी, जबकि यात्रियों में शामिल थे मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान. यह संयोग अपने आप में अद्भुत रहा, क्योंकि एक तरफ राजनीतिक मंच पर साथ काम करने वाले दो नेताओं की यह मुलाकात हवा में हुई, तो दूसरी ओर पूरे विमान में यात्रियों के लिए यह उड़ान खास और यादगार बन गई.

पटना से दिल्ली की हवाई यात्रा मेरे लिए अविस्मरणीय रही- शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने इस अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा- “राजीव जी, आज आपने दिल जीत लिया… आज पटना से दिल्ली की हवाई यात्रा मेरे लिए अविस्मरणीय रही, क्योंकि इस फ्लाइट के सह-कैप्टन थे मेरे प्रिय मित्र, वरिष्ठ राजनेता और छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी जी.” उन्होंने आगे लिखा कि रूडी ने जिस सरल और रोचक अंदाज में यात्रियों से संवाद किया, वह असाधारण था.

रूडी ने उड़ान शुरू करते समय क्या कहा?

रूडी ने उड़ान शुरू करते समय कहा- “आज पटना के चारों ओर बादलों ने डेरा जमाया है, कल से लगातार बारिश हो रही है. हम बादलों के बीच और हल्की बारिश के साथ दिल्ली की ओर उड़ान भर रहे हैं. रास्ते में बनारस के ऊपर से गुजरेंगे, बाईं ओर प्रयागराज और दाईं ओर लखनऊ दिखेंगे. गंगा जी और यमुना जी के दर्शन करते हुए हम दिल्ली की ओर बढ़ेंगे.”

पूरा विमान तालियों से गूंज उठा

इस पूरे संवाद ने यात्रियों को यात्रा से जोड़ दिया. विमान में मौजूद हर व्यक्ति उस पायलट की आवाज सुनने में मग्न था, जो सामान्य तौर पर संसद में बोलते हैं, लेकिन इस दिन आकाश में बोल रहे थे. यात्रा के अंत में जब राजीव प्रताप रूडी ने यात्रियों से सफल यात्रा के लिए ताली बजाने का अनुरोध किया, तो पूरा विमान तालियों से गूंज उठा. शिवराज सिंह चौहान ने इस क्षण को “अद्भुत और अभूतपूर्व अनुभव” बताया और लिखा कि रूडी का यह अंदाज यात्रियों के दिल में उतर गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई उड़ान की कहानी

बता दें, सांसद राजीव प्रताप रूडी भारत के कुछ गिने-चुने राजनीतिक नेताओं में से हैं, जो लाइसेंसधारी पायलट भी हैं. वे समय-समय पर अपने इस पेशेवर जुनून को निभाते हुए विमान उड़ाते हैं. राजनीति और पायलटिंग का यह संगम शनिवार को एक बार फिर देखने को मिला, और इस उड़ान की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

Also Read: Bihar Politics: कुछ लोग जननायक की विरासत चुराने में जुटे हैं…, पीएम मोदी बोले- कर्पूरी ठाकुर का सम्मान कोई नहीं छीन सकता

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें