8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cuttack Violence: ओडिशा के कटक में बवाल, हिंसक झड़प के बाद इंटरनेट बैन, कल बंद का आह्वान

Cuttack Violence: ओडिशा के कटक में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समूहों के बीच हिंसा भड़कने के एक दिन बाद रविवार को कटक शहर में तनाव रहा. विश्व हिंदू परिषद ने छह अक्टूबर को शहर में 12 घंटे का बंद आहूत किया है. सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने जिले में इंटरनेट सेवा कल शाम तक के लिए स्थगित कर दी है. व्हाट्सएप, फेसबुक, एक्स और किसी भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के उपयोग और पहुंच पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है.

Cuttack Violence: ओडिशा के कटक शहर में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद इंटरनेट सेवा कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इलाके में व्हाट्सएप, फेसबुक, एक्स और किसी भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के उपयोग और पहुंच पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. यह प्रतिबंध रविवार शाम सात बजे से लेकर सोमवार शाम 7 बजे तक लागू रहेगा. दो समूहों के सदस्यों के बीच तनाव और हिंसक घटनाएं होने के बाद ओडिशा सरकार ने कटक नगर निगम, कटक विकास प्राधिकरण और 42 मौजा क्षेत्र में यह बैन लगाया है.

सीएम माझी ने की शांति बनाए रखने की अपील

कटक हिंसा पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गहरा दुख जाहिर किया है. सीएमओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक “ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कटक में देखी गई संघर्ष की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कटक शहर एक हजार साल पुराना शहर है. कटक शहर भाईचारे का एक अनूठा उदाहरण है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से कुछ उपद्रवियों के कारण शहर में शांति भंग हुई है और आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ऐसे उपद्रवियों पर नजर रख रही है और कानून के अनुसार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

मूर्ति विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा

दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समूहों के बीच हिंसा भड़कने के एक दिन बाद रविवार को कटक शहर में तनाव रहा. वहीं विश्व हिंदू परिषद ने छह अक्टूबर को शहर में 12 घंटे का बंद आहूत किया है. पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात करीब 1.30 से दो बजे के बीच दाराघाबाजार क्षेत्र में हाथी पोखरी के पास झड़प उस समय हुई, जब विसर्जन यात्रा कथाजोड़ी नदी के तट पर देबीगारा की ओर बढ़ रही थी. अधिकारियों के अनुसार, हिंसा तब भड़की जब कुछ स्थानीय लोगों ने विसर्जन यात्रा के दौरान तेज आवाज में संगीत बजाने पर आपत्ति जतायी. अधिकारियों के अनुसार बहस जल्द ही टकराव में बदल गई जब भीड़ ने विसर्जन यात्रा पर छतों से पत्थर और कांच की बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं, जिससे कटक के डीसीपी खिलाड़ी ऋषिकेश ज्ञानदेव सहित कई लोग घायल हो गए.

पुलिस ने किया हल्का लाठीचार्ज

अधिकारियों के अनुसार स्थिति से निपटने के लिए और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया. झड़प के दौरान कई वाहन और सड़क किनारे लगे स्टॉल क्षतिग्रस्त हो गए. हमले में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूजा समितियों के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन के कारण विसर्जन गतिविधियां लगभग तीन घंटे तक रुकी रहीं. कड़ी सुरक्षा के बीच प्रक्रिया फिर से शुरू हुई और रविवार सुबह 9.30 बजे तक सभी शेष मूर्तियों का विसर्जन कर दिया गया. पुलिस के अनुसार, अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सीसीटीवी फुटेज, ड्रोन फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर अन्य लोगों की पहचान करने के प्रयास जारी है.

सोमवार को बंद का आह्वान

हिंसा को लेकर विहिप ने प्रशासनिक विफलता का आरोप लगाते हुए डीसीपी और जिला कलेक्टर के तत्काल स्थानांतरण की मांग की है. संगठन ने घटना के विरोध में सोमवार को सुबह से शाम तक बंद का आह्वान किया है. विहिप के एक प्रवक्ता ने कहा “बार-बार अनुरोध के बावजूद अधिकारी शांतिपूर्ण विसर्जन सुनिश्चित करने में विफल रहे.” बीजू जनता दल (बीजद) ने सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के प्रयास के लिए असामाजिक तत्वों को दोषी ठहराया, जबकि मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया और अधिकारियों को घायलों को मुफ्त चिकित्सा सेवा प्रदान करने के निर्देश दिये है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel